ये आपने बचपन से देखा होगा कि जब भी कहीं बाहर जाते हैं तो किसी को बाय कहने के लिए टा-टा बोलते हैं. यहां तक कि छोटे बच्चे भी कहीं जाते वक्त अपने साथियों को या घर वालों को टा-टा ही बोलते हैं. खास बात ये है कि भारत के हर रिजन के लोग टा-टा बोलते हैं. शायद आपके यहां भी लोग टा-टा बोलते होंगे. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर गुडबाय के लिए लोग टा-टा ही क्यों बोलते हैं और टा-टा बोलने के पीछे क्या कहानी है. इसके अलावा एक तथ्य ये भी शेयर किया जाता है कि टा-टा का कनेक्शन ब्रेस्ट से है, तो जानते हैं इस तथ्य के पीछे भी क्या कहानी है...


क्या होता है टा-टा का मतलब?


अगर टा-टा के मतलब की बात करें तो यह अंग्रेजी में इस्तेमाल होने वाला शब्द है. कई डिक्शनरी में बताया गया है कि ब्रिटिश अंग्रेजी के हिसाब से टा-टा शब्द का मतलब गुडबाय से है. जब भी कोई किसी को अलविदा कहता है या अलग होता है तो गुडबाय कहा जाता है और उसके लिए टा-टा वर्ड यूज किया जाता है.


टा-टा की क्या है कहानी?


इंग्लिश में साल 1823 में यह शब्द देखने को मिलता है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने 1889 में फेयरफेल शब्द के तौर पर इसका इस्तेमाल किया था. लेकिन, यह शब्द 1940 में काफी लोकप्रिय हुआ. दरअसल उस दौर में TTFN के लिए टा-टा शब्द का इस्तेमाल किया गया था. अगर टीटीएफ की फुल फॉर्म देखें तो इसका मतलब है टा-टा फॉर नॉव.  यह शब्द उस टाइम के फेमस रेडियो शो में यूज किया जाता था और उसके बाद से यह कॉमन हो गया था. फिर से टा-टा गुड बॉय के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा. 


टा-टा और ब्रेस्ट का कनेक्शन?


अब बात करते हैं ब्रेस्ट और टा-टा के कनेक्शन से जुड़े तथ्य के बारे में. हालांकि कई अमेरिकन डिक्शनरी में इस शब्द का इस्तेमाल ब्रेस्ट के तौर पर किया गया है. यह महिलाओं के ब्रेस्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और इसे एक वल्गर स्लैंग के तौर पर देखा जाता है. 


यह भी पढ़ें- जब भी प्लास्टिक की बोतल खरीदें तो उसके नीचे ये नंबर जरूर देखें, अगर 1 लिखा है तो तुरंत फेंक दें!