गणतंत्र दिवस परेड के बाद यहां पहुंचती हैं झांकियां, नजदीक से देख सकते हैं आप
26 जनवरी की तारीख यानी गणतंत्र दिवस बेहद नजदीक आता जा रहा है. ऐसे में देश इसकी तैयारियों में जुट गया है. 26 जनवरी को कर्तव्य पथ से लेकर इंडिया गेट तक सुंदर झांकियां भी निकाली जाती हैं.
Republic Day Tableaux: भारत का गणतंत्र दिवस बेहद नजदीक है. इस साल भारत अपना 75 वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. गणतंत्र दिवस को लेकर के पूरे ही देश में एक अलग ही माहौल होता है. सुबह-सुबह ही लोग घरों में टीवी खोलकर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम देखते हैं. राष्ट्रपति द्वारा ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम शुरू होता है. अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग झांकियां निकलती हैं. जो कि बेहद सुंदर तरीके से बनाई जाती है. इन्हें देखने के लिए राजपथ पर भी काफी भीड़ होती है. लेकिन क्या आपको पता है झांकियों को सबसे करीब जाकर कहां देख सकते हैं. आइए जानते हैं.
कहां दिखती हैं सबसे करीब झांकिया?
26 जनवरी की तारीख यानी गणतंत्र दिवस बेहद नजदीक आता जा रहा है. ऐसे में देश इसकी तैयारियों में जुट गया है. 26 जनवरी को कर्तव्य पथ से लेकर इंडिया गेट तक सुंदर झांकियां भी निकाली जाती हैं. झांकियां निकालने के लिए राज्यों को सबसे पहले रक्षा मंत्रालय से अप्रूवल लेना होता है. उसके बाद कई चरणों की प्रक्रिया के बाद अप्रूवल मिलता है.
तब जाकर कोई राज्य अपनी झांकी निकाल पाता है. आम तौर पर लोग दूर से ही झांकी को देख पाते हैं. क्योंकि उसके करीब जाने की इजाजत नहीं होती. लेकिन क्या आपको पता है दिल्ली में आप झांकी को करीब से देख सकते हैं.
दिल्ली में जगह है इनकम टैक्स ऑफिस क्षेत्र यानी के पास गणतंत्र दिवस की परेड के बाद सभी झांकियां यहीं पर लाई जाती हैंं. यानी कि अगर किसी को पास से झांकी देखनी हो तो वह इस जगह जाकर झांकियां को करीब से देख सकता है.
इन राज्यों की झांकियां हुईं खारिज
गणतंत्र दिवस जैसे खास मौके पर हर राज्य चाहता है कि उसकी झांकी शामिल हो. लेकिन कभी-कभी किसी कारण के चलते किसी राज्य की झांकी को खारिज कर दिया जाता है. इस बार बात करें तो चार राज्यों की झांकियां को खारिज कर दिया गया है.
रक्षा मंत्रालय के तय किए गए पैमानों पर इन राज्यों की झांकियां खरी नहीं उतरी हैं. इसीलिए इस साल के गणतंत्र दिवस में यह झांकियां शामिल नहीं होंगी. इनमें दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और पश्चिम बंगाल के राज्य शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: भारत रत्नः पहली बार किसे मिला? एक 'पाकिस्तानी' भी लिस्ट में...जानें, एक साल में कितने लोगों को मिल सकता है ये सम्मान