एक वो जमाना था, जब फोटो खिंचवाने के लिए स्टूडियो जाना पड़ता था.... आपने ये लाइन कभी ना कभी अपने बड़ों से सुनी ही होंगी. लेकिन आज के वक्त अधिकांश लोगों के पास स्मार्ट फोन है और फोटो सेकंडों में लोग एक दूसरे की फोटो खीच लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कई ऐसी जगह भी हैं, जहां फोटो खिंचवाना दंडनीय अपराध है, इसके लिए आपको जेल भी हो सकती है.
फोटों खिंचवाने का ट्रेंड बढ़ा
स्मार्टफोन और सोशल मीडिया आने के साथ ही दुनियाभर में फोटो खिंचवाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. आज के वक्त अधिकांश लोग फोटो खिंचवाने के बाद उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालते हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए लोग पैसे भी कमा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कई ऐसी जगह हैं, जहां पर फोटो खिंचवाना बैन है. इतना ही नहीं इन जगहों पर अगर आप फोटो खिंचवाते हैं, तो आपको जेल भी हो सकती है.
रेलवे ट्रैक पर फोटो लेना वर्जित
बता दें कि रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना, फोटो-वीडियो बनाना वर्जित है. रेल अधिनियम 1989 की धारा 145 और 147 के तहत रेलवे प्लेटफॉर्म और पटरियों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी वर्जित है. रेलवे के कानून का उल्लंघन करने वाले को जुर्माना और सजा दोनों हो सकती है.
कुंभ मेला में फोटो/वीडियो वर्जित
बता दें कि कुंभ मेला भारत के लाखों-करोड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुंभ के मेले में सेल्फी लेना मना है.
कई मंदिरों में फोटो/वीडियो वर्जित
भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में ऐसे कई टूरिस्ट प्लेस और धार्मिक स्थल हैं, जहां सेल्फी लेना बैन है. दिल्ली के लोटस टेम्पल से लेकर अयोध्या के राम मंदिर, दिल्ली के अक्षरधाम समेत कई मंदिरों में सुरक्षा के लिहाज से फोटो/वीडियो लेना बैन है. नियम का उल्लंघन करने पर जेल भी हो सकती है.
राष्ट्रीय भवन और स्मारक
देश के कई प्रमुख राष्ट्रीय भवनों, स्मारकों और ऑफिसों के बाहर फोटो-वीडियो लेना वर्जित है. जैसे सुरक्षा के लिए लिहाज से आप राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रीय स्मारक, सीबीआई समेत सुरक्षा एजेंसियों के अंदर या बाहर से फोटो नहीं ले सकते हैं. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर आपकी तुरंत गिरफ्तार हो सकती है, क्योंकि इन भवनों को के आस-पास फोटो/वीडियो बनाना राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरा माना जाता है.
एयरपोर्ट के आंतरिक क्षेत्र
बता दें कि देश के किसी भी एयरपोर्ट के आंतरिक क्षेत्रों में फोटो-वीडियो बनाना अपराध है, ऐसा करने पर जुर्माना और जेल दोनों हो सकती है.
सैन्य एरिया
भारतीय सेना के अंतर्गत आने वाले किसी भी क्षेत्र में आप फोटो/वीडियो नहीं बना सकते हैं. अगर आपको किसी उद्देश्य से फोटो-वीडियो बनाना है, तो आपको सेना से इजाजत लेनी होगी. सैन्य एरिया फोटो-वीडियो बनाते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाती है.
सरकारी नियमों का उल्लंघन
बता दें कि संविधान में सुरक्षाबलों को ये अधिकार है कि देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वो किसी भी क्षेत्र को कभी भी फोटो/वीडियोग्राफी निषेध क्षेत्र घोषित कर सकते हैं. इस दौरान अगर वहां पर कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें:भारत समेत इन देशों में होते हैं EVM से चुनाव, कुछ देशों ने लगा दिया बैन