काले जादू के सहारे आत्माओं से करते हैं बात, रहस्यमयी वूडू समुदाय को कितना जानते हैं आप
वूडू धर्म को मानने वाले लोग काले जादू के सहारे कई तरह की चीजें करने का दावा करते हैं. इसमें कई तरह रोगों का इलाज, अच्छी फसल की कामना, अच्छे भविष्य की कामना, अच्छे शिकार की कामना जैसी चीजें शामिल हैं.
![काले जादू के सहारे आत्माओं से करते हैं बात, रहस्यमयी वूडू समुदाय को कितना जानते हैं आप Talk to spirits with the help of black magic know about mysterious Voodoo community काले जादू के सहारे आत्माओं से करते हैं बात, रहस्यमयी वूडू समुदाय को कितना जानते हैं आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/f87a639286c6026aadd4b0c448081b8f1708087505011617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
काला जादू, तंत्र मंत्र, भूत-प्रेत ये सब इंसानों के साथ सदियों से है. आज विज्ञान के प्रसार की वजह से ये चीजें थोड़ी धूमिल जरूर हुई हैं, लेकिन खत्म नहीं हुई हैं. कुछ जगहों पर आज भी ये प्रैक्टिस में हैं. खासतौर से कुछ अफ्रीकी कबीलों में ये सब चीजें ज्यादा होती हैं. चलिए अब आपको एक ऐसे ही कबीले के बारे में बताते हैं जहां के लोग काले जादू के सहारे अत्माओं से बात करते हैं.
कौन हैं ये वूडू लोग
पश्चिमी अफ्रीका का एक देश है बेनिन. यहां एक शहर है कुइदाह. कुइदाह वूडू समुदाय के पूजा का केंद्र है. यहां हर साल वूडू फेस्टिवल होता है. इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से वूडू धर्म को मानने वाले लोग पहुंचते हैं. कहा जाता है कि इस फेस्टिवल में तांत्रिक लोगों को पूर्वजों से बात करते हैं. इसके अलावा यहां तांत्रिक कुछ तरीके अपना कर अपने ईश्वर से भी बात करने का दावा करते हैं.
वूडू के खास देवता
वूडू धर्म को मानने वाले लोग जपाटा को अपना भगवान मानते हैं. जपाटा को आप पृथ्वी के देवता के तौर पर देख सकते हैं. कहा जाता है कि वूडू लोग इनसे मनोकामना मांगते हैं और जब मनोकामना पूरी हो जाती है तो भक्त एक खास तरह का अनुष्ठान करते हैं. इस अनुष्ठान के दौरान देवता, शराब, बीयर और सिगरेट भी चढ़ाई जाती है. कुछ गांवों में तो देवता को प्रसन्न करने के लिए बकरे और मुर्गे की बलि भी दी जाती है.
एक सवाल करना मरना
वूडू धर्म को मानने वाले लोग काले जादू के सहारे कई तरह की चीजें करने का दावा करते हैं. इसमें कई तरह रोगों का इलाज, अच्छे भविष्य की कामना, अच्छी फसल की कामना, अच्छे शिकार की कामना जैसी चीजें शामिल हैं. हालांकि, एक ऐसी चीज भी जिसे करने की इजाजत नहीं है. यह पूरी तरह से वर्जित है. दरअसल, कोई भी वूडू जब अपने ईश्वर या अपने पूर्वज की आत्मा से बात करना चाहता है तो इसके लिए उसे एक ओझा का सहारा लेना पड़ता है, जो मीडियेटर का काम करता है.
इस ओझा से ही आपको अपनी ससमस्या बतानी होती है और फिर ओझा आपके पूर्वजों से बात करके उस समस्या का हल बताता है. हालांकि, आप किसी भी ओझा से, जब वह आपके पूर्वजों से बात कर रहा हो तब आप उससे अपने मौत के बारे में बात नहीं कर सकते. इस चीज वूडू धर्म में सख्त मनाही है.
ये भी पढ़ें: यरबा मेट... एक ऐसी ड्रिंक जिसे सिर्फ दुनिया के रईस लोग ही पीते हैं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)