पुरुषों के मामले में लंबा कद एक आकर्षक पर्सनैलिटी का प्रतीक समझा जाता है. लोग अपना कद बढ़ाने ने लिए तरह-तरह के जतन भी करते हैं. अगर बात करें दुनिया के सबसे लंबे जीवित आदमी की तो वह तुर्की के सुल्तान कोसेन हैं. उनकी लंबाई 8 फीट 3 इंच है. अपनी लंबाई की वजह से सुलतान दुनियाभर में पॉपुलर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं किस देश के मर्द सबसे लंबे होते हैं? ये इतने स्मार्ट दिखते हैं कि लड़कियां इन्हे देखते ही इनपर फिदा हो जाएं. आइए जानते हैं ये कौन-सा देश है और भारत इस लिस्ट में कहां आता है.
इस देश के लोगों की लंबाई होती है ज्यादा
पवन चक्कियों और ट्यूलिप गार्डन का देश कहे जाने वाले नीदरलैंड में दुनिया के सबसे लंबे पुरुष रहते हैं. 195 देशों के लोगों की हाइट को लेकर की गई रिसर्च से पता चला कि नीदरलैंड में 1996 में जन्में पुरुषों का औसत कद करीब 182.5 सेमी (लगभग 6 फीट) है. हैरानी की बात यह है कि 1914 में यहां पुरुषों का औसत कद 169.4 सेमी हुआ करता था. यानी 100 साल से पहले ही पुरुषों में कद में 13 सेमी की बढ़ोत्तरी हुई है.
दुनियाभर में बढ़ी लोगों की हाइट
आवर वर्ल्ड इन डेटा की एक रिपोर्ट कहती है कि दुनियाभर में लोगों को लंबाई में इजाफा हुआ है. 1914 में जहां अमेरिका के लोगों की औसत लंबाई करीब 171 सेमी थी, अब वह 177.1 सेंटीमीटर हो गई है. इसी प्रकार ब्रिटेन में औसत कद 166.8 सेंटीमीटर से बढ़कर 177.49 सेमी हो गया है.
भारत और पाकिस्तान के हाल
भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान के लोगों के कद में 100 सालों में भी करीब-करीब कोई बदलाव नहीं आया है. जहां पहले पाकिस्तानी पुरुषों का कद 165.6 सेमी था, वह अब 166.96 सेमी है. बात अगर अपने देश भारत की करें तो रिपोर्ट के मुताबिक यहां के लोगों की हाइट में इजाफा हुआ है. 100 साल पहले यहां के लोगों की औसत लंबाई 161.96 सेंटीमीटर हुआ करती थी, जो अब बढ़कर 164.95 (5 फीट 4 इंच) सेमी हो गई है.