तमिलनाडु में मानसून के बाद हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राज्य के कई हिस्से इस समय बाढ़ के हालातों से जूझ रहे हैं. ऐसे में ये स्थिति लोगों के लिए चिंता का विषय बन गयी है. जहां देश के अन्य क्षेत्रों में मानसून पूरी तरह चला गया है वहीं तमिलनाडु में ये स्थिति क्यों बन रही है, चलिए इस सवाल का जवाब जानते हैं.


यह भी पढ़ें: दुनिया के इन देशों में लोग कोबरा खाकर कर जाते हैं हजम, सुनकर नहीं कर पाएंगे यकीन


क्या हैं बारिश के पीछे के कारण?


मानसून के बाद भी तमिलनाडु में लगातार बारिश होने के पीछे कई कारण हैं. दरअसल वैश्विक तापमान में वृद्धि के चलते जलवायु पैटर्न में बदलाव आ रहा है. इससे बारिश के समय और मात्रा में बदलाव आ रहा है. इसके अलावा तमिलनाडु बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित है. बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात और निम्न दबाव के क्षेत्र भी राज्य में भारी बारिश का कारण बन सकते हैं. साथ ही सर्दियों का मौसम नजदीक है, ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ भी इतनी बारिश के पीछे की वजह हो सकते हैं. साथ ही एल नीनो, ला, नीना जैसी मौसमी घटनाएं भी बारिश के पैटर्न को प्रभावित करती हैं. कुछ अन्य कारण जैसे शहरीकरण, जंगलों का लगातार कटाव और बांधों के निर्माण से भी बारिश के पैटर्न में बदलाव देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें: यहां जिंदा मगरमच्छ को पकाकर खा जाते हैं लोग, इतने रुपये किलो में मिलता है खून


क्या कहता है मौसम विभाग?


मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में बना कम दबाव लाला क्षेत्र तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश की तटीय क्षेत्र के पास पंहुचने पर और ज्यादा मजबूत हो गया है. इन क्षेत्रों में उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से बादल बने और फिर भारी बारिश हुई.   


गौरतलब है कि तमिलनाडु में बाढ़ के हालातों को देखते हुए मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते राज्य के चार जिलों चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में स्कूल-कॉलेज बुधवार को बंद रखने रखा गया. वहीं आइटी कंपनियों को 18 अक्टूबर तक वर्क फ्रॉम होम लागू करने का निर्देश दिया है. साथ ही कर्नाटक में भी बुधवार को स्कूल बंद रखे गए. दक्षिण रेलवे के बयान के मुताबिक तमिलनाडु के बेसिन ब्रिज और व्यासरपडी रेलवे स्टेशनों के बीच जलभराव के कारण ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं.                                                     


यह भी पढ़ें: आचार संहिता में कैसे चलती है सरकार, जानें किन चीजों पर होती है पाबंदी और किसके इशारों पर काम करती है पुलिस