Strongest Creature In World: गर्मियों में जब तापमान 40 डिग्री से ज्यादा होने लगता है तो हम बेचैन होने लगते हैं. हमें एसी, कूलर की जरूरत महसूस होने लगती है. वहीं तब तापमान 20 डिग्री से नीचे जाता है तो स्वेटर की जरूरत होती है. लेकिन सोचिए अगर तापमान माइनस में जाने लगे या फिर गर्मी 40 डिग्री से बढ़ने लगे तो क्या होगा. लेकिन आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि 100 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी जिंदा रह सकता है. अगर इसे पानी में जमा देंगे तो भी ये जिंदा रहेगा. ये अंतरिक्ष में भी जिंदा रहता है. इस जीव को धरती का सबसे कठोर जंतु माना जाता है.
खौलते पानी से लेकर जमा देने पर भी जिंदा रहते हैं टार्डिग्रेड
इस कठोर माने जाने वाले जानवर को टार्डिग्रेड्स के नाम से जाना जाता है. इसे वॉटर बीयर भी कहते हैं. टार्डिग्रेड्स को आप खौलते पानी में डालिए चाहे तो इसे जमा दीजिए, चाहे इसे कुचल दीजिए या फिर अंतरिक्ष में फेंक दीजिए ये फिर भी जिंदा रहेगा. हैरानी की बात तो ये है कि साल 2007 में वैज्ञानिकों ने काफी सारे टार्डिग्रेड्स को अंतरिक्ष में सैटेलाइट के जरिए भेजा था. जब वो स्पेसक्राफ्ट धरती पर लौटा तो टार्डिग्रेड न सिर्फ जिंदा था, बल्कि उसने अंडे भी दिए थे.
कहां कहां रहते हैं टार्डिग्रेड
फेलियम टार्डिग्रेड से संबंधित उनकी सैकड़ों प्रजातियां ऐसी हैं, जो कि इतनी मजबूत हैं कि पृथ्वी पर जीवन नष्ट हो सकता है, लेकिन ये काफी समय तक यहां रह सकते हैं. इस जीव के अंदर एक्ट्रीम कंडीशन में भी रहने की क्षमता है. वैज्ञानिक कहते हैं कि टार्डिग्रेड्स पर हो रहे शोध से इस बात को पता करने की कोशिश की जा रही है कि कैसे मानव जाति दूसरे ग्रह पर सर्वाइव कर सकती है. टार्डिग्रेड सेमी एक्वेटिक हैं, जो पानी के साथ-साथ स्थलीय वातावरण में भी जिंदा रहते हैं. ये जीव पहाड़ों, जंगलों, रेत के टीले समेत पूरी दुनिया में पाए जाते हैं. अंटार्कटिक ग्लेशियर से लेकर ये जीव सक्रिया लावा क्षेत्रों में भी पाए जाते हैं. खासतौर पर ये दलदल में रहते हैं.
कैसे दिखते हैं टार्डिग्रेड
टार्डिग्रेड आमतौर पर कुछ महीने ही जिंदा रहते हैं, लेकिन जब पानी की कमी होने लगती है, तो उनका शरीर बॉल की तरह से कर्ल हो जाता है. इस अवस्था को ट्यून कहा जाता है. टार्डिग्रेड्स का शरीर मोटा और लंबा होता है, जिसके आठ पैर होते हैं. इनको कीड़े और क्रस्टेशियंस से रिलेट किया जा सकता है. ये थोड़े से मोटे सुअर और भालू कि तरह से दिखाई देते हैं. इनको वॉटर बियर भी कह सकते हैं. इनका आकार आधे मिलीमीटर से कम लंबा होता है.