वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 पेश कर दिया है. इस बजट में कई बड़ी योजनाओं का ऐलान हुआ. इसके साथ ही आम नागरिकों पर लगने वाले टैक्स को लेकर भी बात की गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां नागरिकों से बेहद कम टैक्स या फिर कोई टैक्स वसूला ही नहीं जाता. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. इसके साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि आप इन देशों में नागरिकता ले सकते हैं या नहीं.


पहले नंबर पर यूएई


इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत का दोस्त संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई है. इस देश में यहां के नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से कोई भी टैक्स नहीं लिया जाता है. यहां की सरकार टैक्स लेने के लिए अप्रत्यक्ष करों का सहारा लेती है. दरअसल, इस देश की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है. तेल और टूरिज्म की वजह से यहां की सरकार के पास काफी पैसा आता है, यही वजह है कि यहां कि सरकार ने देश के आम नागरिकों को इनकम टैक्स में राहत दी है.


दूसरे नंबर पर बहरीन है


टैक्स फ्री देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बहरीन है. इस देश में भी जनता से व्यक्तिगत रूप से कोई टैक्स नहीं वसूला जाता. यहां की सरकार भी यूएई की तरह अपना खजाना भरने के लिए अप्रत्यक्ष करों, तेल और टूरिज्म का सहारा लेती है.


तीसरे नंबर पर कुवैत है


कुवैत भी इसी लिस्ट में है. यहां भी नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से कोई टैक्स नहीं लिया जाता है. कुवैत की सरकार सबसे ज्यादा कमाई तेल से करती है. इस देश की इकोनॉमी का सबसे बड़ा हिस्सा तेल निर्यात ही है. आपको बता दें, टैक्स फ्री कंट्री होने के बावजूद भी कुवैत एक समृद्ध अर्थव्यवस्था है.


सऊदी अरब और द बहमास


सऊदी अरब और द बहमास में भी अपने नागरिकों से व्यक्तिगत टैक्स नहीं लिया जाता है. इन दोनों देशों में डायरेक्ट टैक्स को कब का खत्म कर दिया गया है. सऊदी अरब की सरकार जहां तेल निर्यात और टूरिज्म से पैसा कमाती है. वहीं द बहमास की सरकार सिर्फ टूरिज्म से पैसा कमाती है.


ये भी पढ़ें: Budget 2024: पढ़ाई पूरी करते ही युवाओं को मिलेगी 5000 रुपये की इंटर्नशिप, देश की 500 टॉप कंपनियों में मिलेगा मौका