वो शहर जहां नहीं चलता कोई कानून, लोगों को साल दिन और महीनों से भी नहीं होता कोई मतलब?
आप एक ऐसे शहर के बारे में जानते हैं जहां न तो कोई नियम है और न ही कोई कानून. इस शहर के लोगों को बाकि दुनिया से भी कोई मतलब नहीं है.
![वो शहर जहां नहीं चलता कोई कानून, लोगों को साल दिन और महीनों से भी नहीं होता कोई मतलब? That city where there are no laws and people dont care about years days and months वो शहर जहां नहीं चलता कोई कानून, लोगों को साल दिन और महीनों से भी नहीं होता कोई मतलब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/0e615a2c50277ee265ef49530e256b751716648639166742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Slab City: हम जहां भी जाते हैं वहां के नियमों और कानून का हमें पालन करना होता है, लेकिन आपने कभी किसी ऐसी जगह के बारे में सोचा है जहां न ही कोई नियम है और न ही कोई कानून. जहां आपको किसी भी नियम का पालन नहीं करना पड़े? दरअसल दुनिया में एक ऐसा शहर भी मौजूद है जहां कोई भी नियम और कानून नहीं चलता. यहां के लोगों को न ही दुनिया की किसी चीज से मतलब है और न ही बितते दिन, महीने और सालों से.
इस शहर में नहीं चलता कोई नियम कानून
दरअसल हम अमेरिका की स्लैब सिटी के बारे में बात कर रहे हैं. इस जगह न ही कोई नियम चलता है और यहां न ही कोई कानून है. एक टीवी चैनल के होस्ट ने भी अपने कार्यक्रम में इस जगह के बारे में खुलासा किया था.
अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित इस जगह पर कोई नियम-कानून काम नहीं करता और न ही यहां सरकार जैसी कोई चीज है. यहां पर ज्यादातर वही लोग रहते हैं, जो कानून से दूर अपनी जिंदगी जीना चाहते हैं या फिर वो किसी मानसिक रोग से पीडि़त हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जगह पर बंदूकें और ड्रग्स बेहद आम बात हैं क्योंकि किसी नियम और कानून के न होने की वजह से यहां लोगों को कोई गलत काम करने से रोकने वाला नहीं है.
दुनिया से कटे हुए हैं यहां के लोग
डेली स्टार की एक रिपोर्ट की मानें तो रेगिस्तानी इलाके में बने इस शहर में पानी, बिजली और गैस जैसी मूलभूत चीजों की कोई व्यवस्था नहीं है. दूसरे विश्व युद्ध के समय अमेरिकी सैनिकों ने ट्रेनिंग के लिए जिसे साल 1956 में तोड़ दिया गया था. ये जगह उस समय मलबे में तब्दील हो गई थी, जिसे धीरे-धीरे घुमक्कड़ों और पूर्व सैनिकों ने रहने की जगह बना लिया, वहीं यहां रहने वाले लोग दुनिया से कटे हुए हैं जिन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है.
घड़ी, टीवी और कैलेंडर तक नहीं
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस जगह के लोगों को साल, महीने और दिनों से भी कोई मतलब नहीं है. इन लोगों के पास न ही कोई घड़ी है, जिससे समय का पता लगाया जा सके, न ही कोई कैलेंडर जिससे साल महीने का पता लगाया जा सके और न ही यहां के लोग टीवी रखते हैं. जिससे दुनिया में क्या हो रहा है इस बात से ये लोग बिल्कुल अंजान रहते हैं. यहां के लोग जैसा मन करता है वो काम करते हैं, अजीबोगरीब कपड़े पहनते हैं और अजीब हरकतें करते हैं.
यह भी पढ़ें: Swing Bowling: हवा में कैसे सांप की तरह लहराने लगती हैं गेंद, कौन सा साइंस करता है इसके पीछे काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)