वो फल जिसे पकने में लग जाता है 2 साल का समय, खाने से भी डरते हैं कुछ लोग
फल कई तरह के होते हैं, कई फल तो ऐसे भी हैं जिनका नाम आपने शायद ही कभी सुना हो, लेकिन क्या आप एक ऐसे फल के बारे में जानते हैं जिसे पकने में 2 साल का समय लग जाता है.
फल खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, हालांकि कई लोग चटपटा खाने के शौकीन होते हैं और फलों कम ही खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप एक ऐसे फल के बारे में जानते हैं जिसे खाने से कुछ लोगों को डर लगता हो? आज हम आपको एक ऐसे ही फल के बारे में बताने जा रहे हैं. खास बात ये है कि इस फल को पकने में ही 2 साल का समय लग जाता है. आज हम एक ऐसे ही फल के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
इस फल को पकने में लग जाता है लंबा समय
हम जिस फल की बात कर रहे हैं वो अनानास है. ये एक ऐसा फल है, जिसे पकने में लगभग 18-24 महीने (1.5-2 साल) का समय लग जाता है. इसके अलावा अनानास पकने की अवस्था का समय विभिन्न उपजाऊ क्षेत्रों, मौसम और वातावरण के अनुसार भिन्न हो सकता है.
कहां होती है अनानास की पैदवार?
अनानास की खेती मुख्य रूप से दक्षिणी अमेरिका के अधिक तापमान वाले इलाकों में की जाती है. खासतौर पर ब्राजील, कोलंबिया, थाईलैंड, फिजी, कोस्टा रिका, ग्वाटेमाला, मेक्सिको, फिलीपींस, चीन और हावाई जैसे देश अनानास की खेती ज्यादा करते हैं.
वहीं भारत की बात करें तो हमारे देश में पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय और त्रिपुरा जैसे राज्यों में अनानास की खेती ज्यादा होती है.
अनानास खाने से क्यों लगता है कुछ लोगों को डर?
अनानास खाने के बाद जीभ में अजीब तरह की झनझनाहट होती है. वहीं ये थोड़ा ज्यादा खा लिया जाए तो ऐसा लगने लगता है कि हमारी जीभ जल गई है. दरअसल ये एहसास अनानास में मौजूद ब्रोमेलेन नामक एंजाइम की वजह से होता है. जो जीभ के मांस में एक अलकली तत्व की वजह से होता है. कई बार इसकी वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी हो जाती है. यही वजह है कि कुछ लोग इसे खाने से डरते हैं.
यह भी पढ़ें: Oldest City: क्यों बनारस को कहते हैं दुनिया का सबसे पुराना शहर, क्या दिल्ली, बॉम्बे से भी पुराना है?