अंग्रेजों ने फूट डालों और राज करो नीति से लगभग पूरे भारत पर कब्जा कर लिया था. उन्होंने हमारे देश से खूब धन लूटा. एक दौर ऐसा भी रहा जब दुनिया के लगभग 70 प्रतिशत देशों पर अंग्रेजों की हुकूमत हुआ करती थी. अमेरिका भी एक समय अंग्रेजों का गुलाम था. हालांकि उस दौरान एक राज्य ऐसा भी था जिसपर कभी अंग्रेज कब्जा नहीं कर पाए. तो चलिए आज हम आपको उसी राज्य के बारे में बताते हैं.


भारत के इस राज्य पर कभी नहीं रहा अंग्रेजों का कब्जा
बता दें कि भारत के राज्य गोवा को अंग्रेज कभी अपना गुलाम नहीं बना पाए थे. हालांकि उस समय तक ये आजाद नहीं था. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब्जा किया हुआ था और लगभग 450 सालों तक पुर्तगाली गोवा पर शासन चलाते रहे. भारत में जब अंग्रेज आए थे उससे पहले और उसके बाद तक गोवा पर पुर्तगालियों का शासन रहा था.


गोवा कब हुआ आजाद
गोवा पर पुर्तगालियों का राज भारत की आजागी के दो दशक बाद तक रहा था. हालांकि 19 दिसंबर 1961 को उसे आजाद कराकर भारत में शामिल कर लिया गया. पुर्तगालियों ने गोवा पर 1510 में कब्जा किया था और प्राचीन भारत में स्थायी शासन की नींव रखी थी. अब सवाल ये उठता है कि पूरे भारत पर पुर्तगाली शासन क्यों नहीं कर पाए. तो बता दें कि उस समय पूरे भारत पर पुर्तगाली शासन करने में सक्षम नहीं थे, यही वजह थी कि उन्होंने सिर्फ गोवा पर ही राज किया.


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य
क्षेत्रफल की दृष्टि से देखें तो गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है. वहींं जीडीपी के लिहाज से देखें तो ये भारत का सबसे अमीर राज्य भी है. गोवा की आय का प्रमुख स्त्रोत पर्यटन है. यहां के समुद्री तटों को देश और दुनिया में जाना जाता है.                       


यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे महंगी टी-शर्ट, इसकी कीमत में खरीद सकते हैं आलीशान बंगला