दुनियाभर में कई लोग अपना अच्छा खासा समय फोन चलाने में निकाल देते हैं. यदि फोन चला रहे हैं तो इंटरनेट का इस्तेमाल तो जरूर ही होता है. ऐसे मेें ज्यादातर लोग सस्तेे से सस्तेे प्लान में ज्यादा इंटरनेट कहां मिल रहा है ये देखते हैं. कई लोगों को तो ये लगता है कि सबसे सस्सा इंटरनेट भारत में हैं, लेकिन आपको जानकर शायद आश्चर्य हो कि ऐसा नहीं है. ऐसे में क्या कभी सोचा है कि सबसे सस्ता इंटरनेट दुनिया में आखिर किस देश मेें मिलता होगा. यदि नहीं तो आइए हम आपको बता देते हैं.


इस देश में मिलता है सबसे सस्ता इंटरनेट
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के अनुसार, दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट इजरायल में मिलता है. यहां अमूमन 1 जीबी डेटा की कीमत 1.66 रुपए है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इटली का नाम आता है. जहां 1 जीबी डेटा 7.48 रुपए में दिया जाता हैै. सबसे सस्ता इंटरनेट देने वाले देशों में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान का नाम आता है. यहां 1 जीबी डेटा 9.97 रुपए में दिया जाता है. वहीं चौथे पर पर लिस्ट में आता है फ्रांस का नाम. जहां 1 जीबी डेटा की कीमत लगभग 16.62 रुपए है.


इस देश में मिलता है सबसे महंगा इंटरनेट
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर दुनिया में सबसे मंहगा डेटा कहां और किस किमत पर मिलता होगा. तो बता दें कि दुनिया में डेटा की सबसे ज्यादा कीमत फॉकलैंड आइसलैंड में है. यहां एक जीबी डेटा 40.58 डॉलर यानी 3,340 रुपए में मिलता है. इस कीमत में तो भारत में एक कीपैड मोबाइल आराम से आ सकता है. इसके अलावा कोलंबिया, बंगलादेश, मलेशिया, इंडोनेशिया, पोलैंड, चीन, ब्राजील में भी डेेटा की कीमत काफी ज्यादा है. बता दें स्टेटिस्टिक्स द्वारा एक गीगाबाइट (1GB) की औसत लागत की गणना दुनिया भर में 5,600 से अधिक मोबाइल डेटा प्लान से की गई थी. ये डेटा जून से सितंबर 2023 तक देखा गया है.             


यह भी पढ़ें: क्या होते हैं इलेक्टोरल बॉन्ड, जिनसे राजनीतिक पार्टियों को मिले थे 9 हजार 188 करोड़ रुपये!