शादियों का सीजन हो या फिर आम दिन, महिलाएं ज्वेलरी पहनने से पीछे नहीं हटतीं. हर ड्रेस के साथ उन्हें मैचिंग ज्वेलरी चाहिए ही होती है. इसके लिए वह पूरा बाजार छान मारती हैं. लेकिन आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे ज्वेलरी मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप बेहद सस्ते में एक से बढ़कर एक शानदार ज्वेलरी अपनी मैचिंग ड्रेस के हिसाब से खरीद सकती हैं.


पहले नंबर पर है जनपथ


दिल्ली में स्थित जनपथ बाजार में आपको एक से बढ़कर एक ज्वेलरी मिल जाएगी. यहां 10-20 रुपये से लेकर कई हजार रुपए की ज्वेलरी आप खरीद सकती हैं. चाहे कॉस्टयूम ज्वेलरी हो या टेंपल ज्वेलरी या फिर ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी सब कुछ यहां बड़ी ही कम कीमत पर मिल जाता है.


दूसरे नंबर पर है कमर्शियल स्ट्रीट बेंगलुरू


बेंगलुरु में स्थित कमर्शियल स्ट्रीट देश के सबसे बड़े आर्टिफिशियल ज्वेलरी मार्केट में से एक है. यहां आप जैसी चाहें वैसी आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीद सकती हैं. इस ज्वेलरी मार्केट से आप सस्ते से सस्ते कीमत वाली ज्वेलरी और महंगे से महंगे कीमत वाली ज्वेलरी खरीद कर अपने घर ले जा सकती हैं. हालांकि, अगर आप यहां मार्केटिंग करने का प्लान बना रही हैं तो थोड़ा समय लेकर ही घर से निकलें. क्योंकि यहां इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि शॉपिंग करने में कई बार घंटों लग जाते हैं.


तीसरे नंबर पर बेगम बाजार है


बेगम बाजार हैदराबाद में स्थित है. माना जाता है कि एंटीक ज्वेलरी के मामले में इस बाजार का कोई तोड़ ही नहीं है. यहां आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ-साथ असली सोने हीरे के गहने भी बड़े आराम से मिल जाएंगे. यहां तक कि अगर आप एंटीक ज्वेलरी की शौकीन हैं, तब भी यह मार्केट आपके लिए बिल्कुल मुफीद है.


चौथे नंबर पर है सरोजनी नगर


सरोजिनी नगर देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है. सरोजिनी नगर का मार्केट पूरी दुनिया में होलसेल शॉपिंग के लिहाज से फेमस है. यहां आपको ज्वेलरी के साथ-साथ हर तरह की चीज बिल्कुल सस्ते दामों पर मिल जाएगी. खास तौर से महिलाओं से जुड़े प्रोडक्ट यहां के बाजार में खूब बिकते हैं.


पांचवें नंबर पर है जोहरी बाजार


जोहरी बाजार राजस्थान के जयपुर में स्थित है. इस बाजार में आपको एक से बढ़कर एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी देखने को मिलेगी. हालांकि यहीं पर कुछ पारंपरिक दशकों पुरानी दुकानें भी मौजूद हैं, जहां से आप असली सोना चांदी की ज्वेलरी खरीद सकते हैं. खासतौर से अगर आप जोधपुरी और राजस्थानी ज्वेलरी की शौकीन हैं तो यह जगह आपके लिए जन्नत है.


ये भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्तियां, 3047 पद के लिए इस तारीख को आयोजित होगी परीक्षा