Colors on this Animals Face Change: क्या आप जानते हैं मुर्गे का रंग भी बदलता है, जानिए कभी होता है ऐसा?
दुनिया में लाखों प्रजाति के जानवर मौजूद हैं. इतना ही नहीं सभी जानवरों का दुख और सुख प्रकट करने का अपना तरीका होता है. लेकिन आज हम आपको मुर्गे के भावना प्रकट करने के बारे में बताने वाले हैं. ़
![Colors on this Animals Face Change: क्या आप जानते हैं मुर्गे का रंग भी बदलता है, जानिए कभी होता है ऐसा? The colors on this animals face change according to emotions know the reason behind this Colors on this Animals Face Change: क्या आप जानते हैं मुर्गे का रंग भी बदलता है, जानिए कभी होता है ऐसा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/d00c674d4c82eec20377e31150a0b3331713992375319906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया में लाखों प्रजाति के जानवर मौजूद हैं और सभी जानवरों की अपनी-अपनी खासियत होती है. लेकिन आज हम आपको मुर्गियों के बारे में बताने वाले हैं. दरअसल एक रिसर्च में सामने आया है कि मुर्गियों के भावनाओं के मुताबिक उनके चेहरे का रंग बदलता है. जानिए रिसर्च में क्या सामने आया है.
क्या कहता है रिसर्च
एक शोध के मुताबिक कई जानवरों की तरह मुर्गियां भी खुशी और उत्साह से लेकर निराशा और भय तक की भावनाओं का अनुभव करती हैं. इन भावनाओं को व्यक्त करने का उनका तरीका थोड़ा अलग होता है. उनकी भावनाओं के साथ उनके चेहरे का रंग बदल जाता है. दरअसल उनके चेहरे के आसपास की त्वचा विशेष रूप से संवेदनशील होती है. जब मुर्गियां आराम और संतुष्ट होती हैं तो ये क्षेत्र हल्का लाल रंग का दिखता है. वहीं जब मुर्गियां नकारात्मक भावनाओं का अनुभव करती हैं, तो इन क्षेत्रों में रक्त का प्रवाह काफी बढ़ जाता है. इससे उनके चेहरे का रंग अधिक चमकीले लाल रंग से लाल हो जाता है.
वैज्ञानिकों ने क्या कहा
फ्रांस के राष्ट्रीय कृषि खाद्य और पर्यावरण अनुसंधान संस्थान (आईएनआरएई) के शोधकर्ताओं ने यह समझने के लिए एक गहन जांच की कि मुर्गे की लाली उसकी भावनाओं को कैसे प्रकट करती है. उन्होंने ससेक्स मुर्गियों पर ध्यान केंद्रित किया. ये अंडे देने वाली मुर्गियों की एक लोकप्रिय नस्ल है. इस दौरान उन्होंने अच्छे परिणाम के लिए अच्छा कैमरा तकनीक और विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग किया था. इससे उन्हें चेहरे की लालिमा में सूक्ष्म बदलावों को सटीक रूप से मापने और विश्लेषण करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने अपने रिजल्ट में पाया कि उनके चेहरे का रंग भावनाओं के साथ बदलता है. यह अध्ययन एप्लाइड एनिमल बिहेवियर साइंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है.
बता दें कि सिर्फ मुर्गी ही नहीं जानवर अलग-अलग तरीके से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. कई बार आम इंसान इन जानवरों की भावनाओं को नहीं समझ पाता है. लेकिन जानवर खुशी और दुख दोनों प्रकट करते हैं.
ये भी पढ़ें: Writing Your thoughts on Paper: कागज पर अपने मन की बात लिखकर फाड़ने से कम होगा गुस्सा, वैज्ञानिकों ने किया दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)