एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर के चलते मौत हो गई है. वो लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रही थीं. उनके ऑफिशियल अकाउंट से की गई पोस्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. ये खबर उस समय आई है जब भारत सरकार द्वारा एक दिन पहले ही अंतरिम बजट 2024 में 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर के मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की गई है. यदि शुरुआत में ही इस कैंसर की पहचान हो जाए तो इसका इलाज संभव है. तो चलिए जानते हैं भारत किन अस्पतालों में सर्वाइकल कैंसर का इलाज किया जा रहा है.
भारत के इन अस्पतालों में हो रहा सर्वाइकल कैंसर का इलाज
वर्तमान अनुमान के अनुसार, हर साल 1,23,907 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है और 7,7,348 महिलाएं इस बीमारी से अपनी जान गवा देती हैं. भारत में महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे अधिक कैंसर सर्वाइकल कैंसर ही है. जो 15 से 44 वर्ष की आयु की महिलाओं को अपनी चपेट में ले रहा है. सही उपचार नहीं मिलने के चलते भी कई महिलाएं अपनी जान गवा रही हैं. ऐसे में उन अस्पतालों के बारे में जानते हैं जहां इनका इलाज संभव है.
तो बता दें भारत में इस कैंसर का इलाज गुड़गांव स्थित मेेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव में ही फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल, गुड़गांव के आर्टेमिस हॉस्पिटल, चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल, बैंगलोर स्थित एचसीजी कैंसर सेंटर, मुंबई स्थित केकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल, दिल्ली में मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल और बैैंगलोर स्थित मनीपाल हॉस्पिटल में करवाया जा सकता है.
कैसे की जा सकती है सर्वाइकल कैंसर की पहचान
बता दें सर्वाइकल कैंसर की पहचान कुछ लक्षणों से की जा सकती है. जैसे पीरियड्स के बाद असामान्य रक्तस्त्राव होना, संभोग के बाद रक्तस्त्राव होना, पीरियड्स के समय सामान्य से ज्यादा रक्स्त्राव होना या रक्तस्त्राव लंबे समय तक चलना, मेनापॉज के बाद रक्तस्त्राव होनना, पेल्विस या पीठ के हिस्से में बहुत दर्द रहना, पेशाब करतेे समय दर्द होना, वजन का अत्यधिक बढ़ना, लगातार थकान और ऊर्जा की कमी रहना, पेट में कब्ज या दस्त की दिक्कतें होना और लगातार थकाम महसूस होना.
इस तरह आपके शरीर में कुछ भी लक्षण नजर आते हैं तो आप तुंरत इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं. ताकि समय रहते इसका इलाज किया जा सके.
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत, जानिए इस बीमारी से हर साल कितने लोगों की मौत होती है