Ecosia Search Engine: टेक्नालॉजी से भरे इस युग में आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है. लगभग हर घर तक इंटरनेट की पहुंच है. जब भी हमें इंटरनेट पर कुछ सर्च करना होता है तो हम झट से गूगल (Google) खोलकर उसपर अपना सवाल या अपनी बात लिख देते हैं. जिसके बाद गूगल हमें उसका परिणाम दिखाता है. दरअसल, गूगल एक सर्च इंजन है. जिसका काम सिर्फ चीजों को सर्च करके आपके लिए एक जगह पर लाना होता है. वैसे तो गूगल के अलावा भी कई और सर्च इंजन हैं, लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल गूगल का ही किया जाता है. 


आज हम आपको एक ऐसे अनोखे सर्च इंजन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूजर के एक बार सर्च करने पर एक पौधा लगाने का दावा करता है. यानी जब भी कोई इसपर कुछ सर्च करता है, इस कंपनी की तरफ से एक पौधा लगाया जाता है. सुनने में यह काफी मजेदार लग रहा है. आइए इसके बारे में थोड़ा और जानें...


15 करोड़ पेड़ लगा चुकी है कंपनी


दरअसल, इस सर्च इंजन का नाम इकोसिया (Ecosia GmBH) है. यह एक जर्मन कंपनी है. जिसे वहां के एक इंजिनियर ने साल 2009 में बनाया था. यह गूगल की ही तरह एक सर्च इंजन है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह ज्यादा प्राइवेट है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब तक 15 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाने का दावा करती है.


कमाई का 80% करती है दान


हम जब भी किसी सर्च इंजन पर कुछ सर्च करते हैं तो उससे सर्च इंजन का रेवेन्यू जेनरेट होता है. यानी आपके सर्च करने से कंपनी की कमाई होती है. द प्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार, इकोसिया सर्चिंग और advertising से होने वाली कमाई का 80 फीसदी दुनियाभर में होने वाले पेड़ लगाने के शोधों और पेड़ लगाने के लिए दान कर देता है.


45 सर्च से एक पेड़ लग जाता है


कंपनी के मुताबिक, कोरोनाकाल में इसके यूजर्स की संख्या में 82 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसका मुख्य कारण था लोगों का जलवायु के मुद्दों के प्रति तेजी से जागरूक होना. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिश्चियन क्रोल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पृथ्वी को बचाने की लड़ाई में वन सबसे सस्ते और सबसे तत्काल प्रभावी कारक हो सकते हैं. क्रोल ने कहा कि औसतन, इकोसिया पर प्रत्येक 45 सर्च से एक पेड़ लगाने के लिए पर्याप्त लाभ होता है, जिसकी कीमत 0.25 डॉलर है.


यह भी पढ़ें - क्या साही अपने कांटे शूट कर सकती है? जानिए क्यों इसपर हमला करते ही जानवर मर जाते हैं