जब अकाल के वक्त यहां के लोगों ने खाना शुरू कर दिया था इंसानी मांस, पढ़िए ये कहां की बात है?
रिपोर्ट्स के अनुसार, अकाल के दौरान भूखमरी की यह नौबत आ गई थी कि इंसान ही इंसान का मांस खा रहे थे. आइए इस देश के बारे में ऐसी ही कुछ और रोचक जानकारी पढ़ें.
Ukraine: पूर्वी यूरोप में स्थित यूक्रेन, एक बहुत ही खूबसूरत देश है. दुनियाभर से यहां सैलानी आते हैं. यूक्रेन की सीमा कई देशों से मिलती है. इसके पूर्व में रूस, पश्चिम में हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया, उत्तर में बेलारूस, दक्षिणपश्चिम में रोमानिया, माल्दोवा और दक्षिण में काला सागर और अजोव सागर हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव है. राजधानी होने के साथ-साथ यह यहां का सबसे बड़ा शहर भी है. यूक्रेन की राजधानी कीव से जुड़ी एक खास बात ये भी है कि इसे 'खूबसूरत महिलाओं का शहर' कहा जाता है. आइए यूक्रेन से जुड़ी ऐसी कुछ रोचक बातें जानते हैं, इनमें से कुछ बातें जानकर तो आप हैरत में भी पड़ सकते हैं.
शराब पीना मानी जाती है परंपरा
वैसे तो शराब को दुनियाभर के कई देशों में गलत माना जाता है, लेकिन यहां के लोगों के लिए शराब पीना एक परंपरा के जैसा ही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि पूरी दुनिया में शराब के खपत के मामले में यूक्रेन छठे स्थान पर है. बात अगर आंकड़ों में करने तो यहां प्रति व्यक्ति हर साल लगभग 14 लीटर शराब की खपत होती है.
दाएं हाथ में अंगूठी पहनाने की परंपरा
इसके अलावा, यूक्रेन के लोगों को संगीत से भी काफी लगाव है. शायद यही वजह है कि दुनिया का सबसे लंबा संगीत वाद्ययंत्र यूक्रेन में ही बनता है. दिखने में यह यंत्र लकड़ी से बनाए गए सींग के आकार जैसा होता है, जिसे 'ट्रेंबिटा' कहते हैं. इसके अलावा, आपने देखा होगा कि ज्यादातर देशों में जब शादी होती है तो वर और वधू एक दूसरे के बाएं हाथ में अंगूठी पहनाते हैं, लेकिन यूक्रेन में ऐसा नहीं है. यहां के लोग इसके ठीक उलट दाएं हाथ में अंगूठी पहनाते हैं.
इंसान का मांस खाने को मजबूर थे लोग
यूक्रेन में ही दुनिया का सबसे गहराई में बना रेलवे स्टेशन है, इस स्टेशन का नाम 'आर्सेनल्ना मेट्रो स्टेशन' है. यह स्टेशन जमीन से 105.5 मीटर यानी करीब 346 फीट की गहराई में बना हुआ है. 1932-33 में यूक्रेन में भयंकर अकाल पड़ा था. तब यूक्रेन सोवियत संघ का ही हिस्सा हुआ करता था. इस अकाल में लाखों लोग मारे गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अकाल के दौरान भूखमरी की यह नौबत आ गई थी कि इंसान ही इंसान का मांस खा रहे थे. कहीं कहीं तो स्थिति इतनी बदत्तर थी कि लोगों ने अपनी सबसे कमजोर संतान को मार कर उनका मांस खाना शुरू कर दिया था. तब लगभग नरभक्षण के लिए लगभग 2500 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.