सऊदी अरब में खुलेगी शराब की पहली दुकान लेकिन सिर्फ ये लोग ही उठा सकेंगे लाभ
सऊदी प्रिंस ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. दरअसल देश में पहली शराब की दुकान खुलने जा रही है, लेकिन उसका लाभ सऊदी के लोगों को नहीं मिल सकेगा.
![सऊदी अरब में खुलेगी शराब की पहली दुकान लेकिन सिर्फ ये लोग ही उठा सकेंगे लाभ The first liquor shop will open in Saudi Arabia but only these people will be able to benefit सऊदी अरब में खुलेगी शराब की पहली दुकान लेकिन सिर्फ ये लोग ही उठा सकेंगे लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/014ac8d0dee315682b15d41efe7b9ed61706171017421742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सऊदी अरब में शराब की पहली दुकान खुलने जा रही है, लेकिन उसमें शर्त ये होगी कि ये सिर्फ गैर मुस्लिम डिप्लोमेंट्स को ही बेची जाएगी. दरअसल सऊदी अरब में लाखों की संख्या में बाहरी लोग रहते हैं और जिनमें ज्यादातर एशिया और मिस्त्र के मुस्लिम लोग हैं. ऐसे में ये स्टोर गैर मुस्लिम प्रवासियों के चुनिेंदा समूह के लिए खोला जा रहा है. 70 साल में ये पहली बार होगा जब सऊदी अरब में शराब बेची जाएगी. रियाद में खोली जा रही इस शराब की दुकान के ग्राहक सीमित डिप्लोमैटिक स्टाफ होगा.
सऊदी अरब में क्यों और कबसे लगा है शराब पर प्रतिबंध?
सऊदी अरब में साल 1952 से शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है. दरअसल उस समय किंग अब्दूल अजीज के बेटे ने शराब के नशे में एक ब्रिटिश डिप्लोमैट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद शराब पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया था.
क्यों खोली जा रही शराब की दुकान?
सऊदी के अधिकारियों का कहना है कि ये दुकान शराब के अवैध व्यापार को रोकने का काम करेगी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कुछ हफ्तों में ये शराब की दुकान खुल जाएगी. हालांकि इस दुकान को लेकर कुछ नियम भी हैं. जैसे जिस राजनयिक को शराब खरीदनी है उसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा और फिर उसे सरकार से क्लियरेंस दिया जाएगा.
21 साल से कम उम्र के लोग नहीं आ सकेंगे
वहींं शराब के दुकान में 21 साल से कम उम्र के लोगों को आने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही स्टोर के अंदर उचित कपड़े पहनने होंगे. इसके अलावा शराब खरीदने की महीने में सीमा तय है. यानी एक राजनयकि महीने में उस सीमा के अनुसार ही शराब ले सकता है. हालांकि कहा जा रहा है कि ये नियम सख्त नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें: दान के मामले में राम मंदिर ने एक दिन में तोड़े सभी मंदिर के रिकॉर्ड! कमाई में कौन से मंदिर हैं टॉप पर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)