भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से गिना जाता है. अमेरिका,चीन और रूस के बाद भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेड नेटवर्क है. भारत में कुल रोजाना ढाई करोड़ के लगभग लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. वहीं स्टेशनों की बात की जाए तो भारत में साढ़े आठ हजार के लगभग रेलवे स्टेशन है. भारत के कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो विदेशी रेलवे स्टेशनों को भी टक्कर देते हैं. दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म भी भारत में ही है. लेकिन इसी भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जहां जाने से लोग डरते हैं. आइए जानते हैं भारत के सबसे डरावने रेलवे स्टेशन के बारे में. 


बंगाल का बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन


भारत का सबसे डरावना रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में है. पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले में बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन सबसे डरावना रेलवे स्टेशन कहां जाता है. बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन साल 1960 में शुरू हुआ था. शुरू होने के सात साल बाद ही इसे बंद कर दिया गया था. इसके पीछे कहानी है कि इस स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने रात को लड़की का एक भूत देख लिया था और इसके तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई थी. इस साल स्टेशन को बंद कर दिया गया था. इसके बाद इसे 42 साल बाद 2007 में दोबारा चालू किया गया था.  


लड़की की हुई थी मौत


बंगाल का यह स्टेशन देखने में भी काफी डरावना लगता है. इस स्टेशन पर कोई प्लेटफार्म भी नहीं है. कोलकाता से 260 किलोमीटर दूर बने स्टेशन पर सिर्फ एक टिकट काउंटर बना हुआ है. इस स्टेशन के पीछे कहानी यह है कि इस स्टेशन पर एक हादसे में एक लड़की की मौत हो गई थी जिसके बाद साल 1967 में यहां के रेलवे स्टेशन मास्टर ने उसे लड़की का भूत देखा था. उसके बाद कई लोगों ने उसे भूत के देखने का दावा किया. एक लड़की है जो सफेद साड़ी पहने हुए यहां दिखाई देती है. इसीलिए आज भी यहां कोई आना नहीं चाहता.


यह भी पढ़ें: अंतिम क्रिया के लिए मानव शरीर का दाह संस्कार ज्यादा बेहतर है या दफनाना, समझें क्या कहती है रिपोर्ट?