Horse Sleeping Fact: कभी किसी घोड़े को सोते हुए देखा है? शायद ही देखा होगा. यहां तक कि घोड़ों को सोते हुए भी नहीं देखा होगा. तो फिर सवाल है कि क्या घोड़े सोते ही नहीं हैं या फिर सोते हैं तो क्या वे खड़े खड़े सोते हैं. क्या आपने कभी इसी बारे में सोचा है कि आखिर घोड़ों के हमेशा खड़े रहने का क्या सीन है और किस वजह से हमेशा घोड़े खड़े ही दिखाई देते हैं. तो आज जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब और आपको बताते हैं कि आखिर घोड़े हमेशा खड़े क्यों रहते हैं और वो किस तरह से रेस्ट करते हैं या अपनी नींद पूरी करते हैं...


क्या घोड़े हमेशा खड़े ही रहते हैं?


पहले तो यह बात जानते हैं कि आखिर यह बात कितनी सही है कि घोड़े हमेशा खड़े ही रहते हैं. ये नहीं कहा जा सकता है कि घोड़े कभी बैठते नहीं हैं या फिर बैठ नहीं सकते हैं. घोड़े बैठ भी सकते हैं, लेकिन ज्यादा से ज्यादा टाइम खड़े होकर बिताना चाहते हैं और वो खड़े रहते हैं. खास बात ये है कि घोड़े खड़े रहते हुए थकते नहीं हैं और यहां तक कि नींद आने पर वे खड़े खड़े सो भी जाते हैं. ऐसे में उन्हें लेटने की आवश्यकता नहीं होती है. ये भी कहा जाता है कि घोड़े को बैठाने के लिए एक खास ट्रेनिंग की जरूरत होती है. 


क्या खड़े खड़े ही अपनी नींद पूरी करते हैं?


ये तो सही बात है कि जब कोई लगातार मेहनत करता है तो उसे आराम की जरुरत होती है और घोड़ों के साथ भी ऐसा है. घोड़े भी समय आने पर सोते हैं और अपनी नींद पूरी करते हैं. मगर ये बात सच है कि वो खड़े खड़े नींद पूरी कर लेते हैं और उनके शरीर की बनावट ऐसी ही होती है कि उन्हें खड़े खड़े सोने से कोई दिक्कत नहीं होती है और ना ही वो खड़े खड़े सोने से कभी गिरते हैं. वहीं, खड़े खड़े अपनी नींद पूरी कर लेते हैं. 


मगर ऐसा होता क्यों है?


अब सवाल है कि आखिर घोड़े के शरीर में ऐसा क्या होता है कि उन्हें बैठने की जरुरत नहीं पड़ती है. इसके पीछे कई कारण माने जाते हैं. एक दो उनकी स्ट्रेट बैक यानी सीधी कमर होती है, जिससे घोड़ा ना तो आसानी से खड़ा हो पाता है और ना ही बैठ आता है. इसलिए घोड़ा हमेशा खड़ा रहना ही ठीक समझता है. इसके साथ ही घोड़ा उन जानवरों की कैटेगरी में आता है, जिन्हें शिकार से डर लगता है. ऐसे में माना जाता है कि अगर घोड़ा बैठा रहता है और कोई शिकारी आता है तो वो जल्दी से उठकर भाग नहीं सकता है. इस स्थिति में वह हमेशा खड़ा रहता है और जरूरत पड़ने पर आसानी से भाग जाता है. 
 
इसके साथ ही जब घोड़ा खड़ा रहता है तो वो वह अपने घुटनों को लॉक कर लेता है और आराम से सो जाता है और घोड़े की मसल्स भी कुछ अलग तरह से डिजाइन होती है, जिस वजह से उसे थकान नहीं होती है. ज्यादा देर खड़े रहने के बाद भी घोड़े को कोई दिक्कत नहीं होती है.


यह भी पढ़ें: भारतीय मैप में श्रीलंका को हमेशा क्यों दिखाया जाता है? जानिए क्या है इसके पीछे की खास वजह