Pinaka Train: हाल ही में उत्तर मध्य रेलवे ने तमाम खूबियों वाली पिनाका ट्रेन लॉन्च की है. 2.7 किलोमीटर लंबी यह ट्रेन असल में एक मालगाड़ी है. इसकी लंबाई बहुत ज्यादा है. ऐसे में लोगों में यह उत्सुकता है कि क्या पिनाका देश की सबसे लंबी ट्रेन है? अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि देश की सबसे लंबी ट्रेन कौन-सी है और उसकी क्या खासियत है-


पिनाका ट्रेन के बारे में-


पिनाका ट्रेन को उत्तर मध्य रेलवे ने लॉन्च किया है. इसे लॉन्च करने का कारण तेज रफ्तार के साथ अधिक मात्रा में माल की ढुलाई करना है. पिनाका ट्रेन की खास बात ये है कि पहली बार चार ट्रेन को जोड़कर इसे लॉन्च किया गया है. साथ ही इसमें दो रेल इंजन हैं. इसके अलावा पिनाका ट्रेन में 232 वैगन हैं. पिनाका के लॉन्च होने से माल ढुलाई को गति मिलेगी.


वासुकी है देश की सबसे लंबी ट्रेन-


इसमें कोई संदेह नहीं है कि 2.7 किलोमीटर लंबी पिनाका की लंबाई बहुत अधिक है. लेकिन यह देश की सबसे लंबी ट्रेन नहीं है. देश की सबसे लंबी ट्रेन वासुकी है जिसे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लॉन्च किया गया. इस ट्रेन की लंबाई 3.5 किलोमीटर है. जहां पिनाका में 2 इंजन हैं वहीं वासुकी ट्रेन में 6 इंजन हैं.


इसके अलावा वासुकी ट्रेन में 295 बोगियां है जिनमें 27 हजार टन के लगभग वजन लेकर जाया जा सकता है. इस ट्रेन में 5 मालगाड़ियों को एक साथ जोड़ा गया है. गौरतलब है कि वासुकी भी एक मालगाड़ी है. अपनी लंबाई और कुल जोड़ी गई मालगाड़ियों की संख्या के लिहाज से यह देश की सबसे लंबी ट्रेन है.


इसलिए बनाई जा रही हैं लंबी मालगाड़ियां-


भारतीय रेलवे के द्वारा लंबी मालगाड़ियां बनाए जाने का कारण है ज्यादा से ज्यादा माल की ढुलाई. जिससे कि आवश्यक चीजों और कोयला जैसे ऊर्जा संसाधन की डिमांड को समय से पूरा किया जा सके. इसके अलावा व्यापारिक प्रगति भी इसका उद्देश्य है.


ये भी पढ़ें- Interesting Fact: आखिर नाखून कटने पर बाकी जगह की तरह दर्द क्यों नहीं होता, जानिए कारण


             Height Fear: आपको ऊंचाई से लगता है डर? ये हो सकता है कारण