(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जिस दवाई के पैकेट पर लाल लकीर बनी होती है, समझिए आपको उसका इस्तेमाल कब और कैसे करना होता है
बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसे ही कोई भी दवाई खाना सेहत के लिए घातक हो सकता है. कुछ फार्मा कंपनियां तो बकायदा इसके लिए अपनी दवाई के पैकेट पर एक खास चिन्ह भी बनाती हैं.
Red Line on Medicine Strip: रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति को कभी न कभी दवा की जरूरत पड़ती ही है. बीमार या घायल होने पर हम डॉक्टर के पार जाते हैं और डॉक्टर हमें जो भी दवाईयां लिखता है, हम जाकर उन्हें ले लेते हैं. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लोग खुद ही अंदाजे से या किसी के कहने से कोई भी दवाई ले लेते हैं. हालांकि, कभी-कभी इस लापरवाही भारी हरकत का बुरा नतीजा भी भुगतना पड़ जाता है. किसी भी दवाई को ऐसे ही अंदाजे से खाने से पहले हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि दवाइयों के पैकेट पर बनाए गए निशानों का क्या मतलब होता है.
अगर आपने दवा खरीदने के बाद कभी नोटिस किया हो तो कुछ दवाइयों के पत्ते या पैकेट पर आपने लाल रंग की लाइन या धारियां बनी हुई देखी होंगी. आखिर दवाई के पैकेट पर ये लाल धारियां बनाने के पीछे क्या कारण है? आज अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे. जिसे जानने के बाद आपको यह समझ आ जायेगा कि आपको उस दवाई को खाना है या नहीं, और खाना है तो कब खाना है.
खुद डॉक्टर बनने की कोशिश न करें
आजकल लोगों में एक बुरी आदत बढ़ती जा रही है. कोई भी दिक्कत होने पर लोग झट से याद की हुई दवाइयां या कोई भी एंटीबायोटिक अपनी मर्जी उठाकर गटक जाते हैं. दरअसल, लोगों को लगता है कि पिछली बार इस बीमारी के लिए डॉक्टर ने भी तो यही दवाई लिखी थी, इसलिए वो खुद ही उस दवाई को खा लेते हैं. इस तरह से खुद डॉक्टर बनना बेहद खतरनाक हो सकता है. कभी-कभी तो ऐसा करने का बहुत बुरा नतीजा भुगतना पड़ जाता है और वो दवाई जो डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना खाई होती है वह नुकसान कर जाती है.
क्या होता है लाल धारी का मतलब?
साफ है कि बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसे ही कोई भी दवाई खाना सेहत के लिए घातक हो सकता है. कुछ दवाइयां तो बकायदा इसके लिए अपनी पैकेट पर लिखती या खास चिन्ह भी बनाती हैं. दवाइयों की पैकेट पर ये लाल धारियां भी इसीलिए बनाई जाती हैं. किसी पैकेट पर अगर लाल धारी बनी हुई है तो इसका मतलब होता है कि आप बिना डॉक्टर की सलाह के उस दवा को न खाएं.
यह भी पढ़ें- सूरज पर रिसर्च करने को तैयार भारत, आदित्य-एल1 मिशन के जरिए पहली बार करेगा शुरुआत