आज के दौर में अधिकांश लोग स्मार्ट फोन यूज करते हैं. स्मार्ट फोन के साथ ही लगभग हर जगहों पर इंटरनेट की पहुंच भी है. इंटरनेट के कारण फोन यूजर्स नए-नए अपडेट का इस्तेमाल भी कर पाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्या कंपनी आपके फोन का सारा डेटा पढ़ पाती है या नहीं. आज हम आपको बताएंगे कि कोई भी कंपनी कैसे आपके फोन का सारा डाटा देख सकती है.  


आईओएस


इंटरनेट और तकनीक के कारण आज यूजर्स एक क्लिक पर अपना फोन अपडेट कर लेते हैं. आईफोन यूजर्स के लिए कंपनी ने आईओएस 18 लांच किया है. जिसमें यूजर्स को कई सारे कस्टमाइजेशन फीचर्स भी मिले हैं. 


क्या कंपनी देख सकता डाटा


जानकारी के मुताबिक सभी यूजर्स के प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए फोन में उन तकनीकों और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कोई भी आपका डाटा नहीं देख और पढ़ सकता है. हालांकि ऐप और सॉप्टवेयर को ठीक करने या कस्टमर केयर द्वारा सपोर्ट करने के लिए वो आपकी मदद जरूर कर सकते हैं. 


प्राइवेसी


व्हाट्सएप जैसे सभी इंटरनेशनल और अच्छे एप हमेशा अपने यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हैं. जिस कारण वो कभी भी आपका डाटा नहीं देख पाते हैं. हालांकि कुछ ऐसे ऐप भी हैं, जिनसे यूजर्स को खतरा बना रहता है. लेकिन प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए कंपनी कभी भी कोई ऐसे सॉफ्टवेयर नहीं रखती है, जिससे कोई भी आपके फोन का डाटा पढ़ सके. 


एआई


बता दें कि आईओएस 18 एप्पल का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर है. यह कंपनी का पहला ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसमें एआई का सपोर्ट दिया गया है. iOS 18 के साथ कई सारे फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें गूगल पिक्सल वाला मैजिक इरेजर टूल भी शामिल है. वहीं आईओएस 18 के साथ कई सारे कस्टमाइजेशन फीचर्स भी मिले हैं. बता दें कि iOS 18 फिलहाल केवल डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है. इसका पब्लिक बीटा वर्जन जुलाई में रिलीज होगा.


किन यूजर्स को मिलेगा iOS 18 का अपडेट


iPhone XR
iPhone XS
iPhone XS Max
iPhone 11
iPhone 11 Pro
iPhone 11 Pro Max
iPhone 12
iPhone 12 Mini
iPhone 12 Pro
iPhone 12 Pro Max
iPhone 13
iPhone 13 Mini
iPhone 13 Pro
iPhone 13 Pro Max
iPhone 14
iPhone iPhone 14 Pro
iPhone 14 Plus
iPhone 14 Pro Max
iPhone 15
iPhone 15 Plus
iPhone 15 Pro
iPhone 15 Pro Max
iPhone SE 3rd Generation
iPhone SE 2nd Generation
iOS 18: Key features


ये भी पढ़ें:इस शहर में रहते हैं अनगिनत कॉकरोच, जानें क्या है इसकी वजह