पढ़िए उस बंदूक के बारे में, जिसकी आवाज आने से पहले ही इंसान की मौत हो जाती है
दूर किसी दुश्मन को मारना है तो उसके लिए खास तरह की बंदूक बनाई गई है. जिनका निशाना एकदम सटीक होता है. आज हम एक ऐसी ही बंदूक के बारे में बात करने जा रहे हैं. जो सेकेंड में दुश्मन का खात्मा कर देती है.
Mcmillan Tac 50 Sniper Rifle: दुनिया में एक से बढ़कर एक खतरनाक बंदूक मौजूद है. हर तरह के मौके पर लड़ने के लिए तरह-तरह की बंदूके बनाई गई हैं. अगर बहुत सारे दुश्मनों के साथ एक साथ लड़ना हो तो ऐसी बंदूके बनाई गई है जो कुछ ही सेकंड में बहुत सारी गोलियां बरसती हों. अगर वही किसी खास दुश्मन को मारना है तो उसके लिए खास तरह की बंदूक बनाई गई है जिनका निशाना एकदम सटीक होता है. कई बंदूकों के बुलेट की रफ्तार बहुत तेज होती है. इतनी तेज कि गोली चलने की आवाज सुनाई देने से पहले गोली इंसान के शरीर में घुस चुकी होती है. आज हम एक ऐसी ही बंदूक के बारे में बात करने जा रहे हैं.
मैकमिलन टीएसी-50 राइफल
अपने स्नाइपर राइफल के बारे में सुना होगा यह वह राइफल होती हैं. जो बहुत दूरी से ही किसी टारगेट को खत्म कर देती है. दुनिया में कई तरह की स्नाइपर राइफल मौजूद है. जो पलक झपकते ही दुश्मन का खात्मा कर देती है. ऐसी एक स्नाइपर राइफल है जिसे दुनिया की सबसे डेडली स्नाइपर राइफल कहा जाता है. इसका नाम है मैकमिलन टीएसी-50.
इस स्नाइपर राइफल की बात की जाए तो इसकी रेंज 1800 मीटर से भी ज्यादा बताई जाती है. यानी इस बंदूक से निकली गोली की दुश्मन को आवाज भी सुनाई नहीं देगी और उसकी मौत हो जाएगी. इसकी स्पीड की बात की जाए तो करीब 900 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से से बुलेट फायर होती है. यानी कि अगर दुश्मन 2 किलोमीटर की दूरी पर है तो इस राइफल से निकली बुलेट सिर्फ 2 सेकंड में ही उसका काम तमाम कर देगी.
3.5 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन का खात्मा
इस राइफल की बात की जाए तो इस राइफल के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज है. साल 2002 में कनाडा के स्नाइपर एरोन पेरी ने मैकमिलन टीएसी-50 राइफल का इस्तेमाल करते हुए. 2310 मीटर दूर एक शख्स को मारा था. इसके बाद इस राइफल से कई रिकॉर्ड टूटे कई रिकॉर्ड बने. तो वहीं साल 2017 में कनाडा के स्नाइपर ने 3540 मीटर दूर आईएसआईएस इसके एक आतंकवादी को मार गिराया था.
यह भी पढ़ें: फिर से चर्चा में आ गया पिंक टैक्स, आखिर क्या होता है ये टैक्स और किन चीजों पर लगता ?