अनंत अंबानी की घड़ी इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है. उनकी घड़ी की मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी ने भी काफी तारीफ की है. अनंत अंबानी ने स्विस ब्रांड रिचर्ड मिल की खास एडिशन की घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 16.50 करोड़ रुपए से शुरू होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ब्रांड्स ऐसे हैं जिनकी घड़ियों की कीमत जानकर शायद आप सैंकड़ों मकान खरीद सकते हैं.


ये हैं दुनिया में सबसे महंगी घड़िया
ग्राफ डायमंड्स हैल्यूसीनेशन-
इस ब्रांड की एक घड़ी की कीमत आपको हैरान कर देगी. बता दें ये घड़ी खरीदने के लिए 458 करोड़ की कीमत चुकानी पड़ती है.


ग्राफ डायमंड द फैसिनेशन- ये घड़ी खरीदना भी किसी आम आदमी के बस की बात नहीं है. ये एक घड़ी 333 करोड़ रुपए की आती है.       


पाटेक फिलिप ग्रांडमास्टर- ये एक घड़ी 258 करोड़ रुपए की आती है. जिसके दाम में आप अपना बंगला खरीद सकते हैं.       


जाएगर ले कल्चर जोआईलेरी- इस घड़ी की कीमत 216 करोड़ रुपए बताई जाती है. जो खास एडिशन्स में से एक है.        


चौपर्ड 201- इस घडी की कीमत 208 करोड़ है. जाहिर है इसे घरीदना भी हर किसी के बस की बात नहीं है.        


क्या है इन घड़ियों में खास
जाहिर है इन घड़ियों की कीमत जानकर आपके मन में एक खयाल ये भी आया होगा कि आखिर इनमें ऐसे खास क्या है. तो बता दें कि ये घड़ियां खास एडिशन की हैं. जिनमें करोड़ों रुपए के रत्न लगाए जाते हैं. इन घड़़ियों को दुनियाभर मेें तैयार की जाने वाली घड़़ियों से बेहद खास बनाया जाता है, जिसका अंदाजा इनके लुक को देखकर भी आसानी से लगाया जा सकता है. साथ ही हर घड़ी में कुछ अलग और खास भी देखने को मिलता है.                  


यह भी पढ़ें: भारत के इन राज्यों में रहते हैं अमीर लोग, नहीं है कोई भी गरीब, हर घर में है एक मर्सिडीज!