हाथों में किस उंगली का नाखून सबसे तेज बढ़ता, बहुत कम लोग जानते हैं ये फैक्ट


हाथों में साफ-सुथरे नाखून हर किसी को पसंद आते हैं. तेजी से बढ़ते नाखूनों की हर हफ्ते हम साफ-सफाई करते हैं. लेकिन क्या आपकों पता है कि हाथों की सभी उंगलियों के नाखून एक साथ नहीं बढ़ते हैं. इसमें कुछ उंगलियों के नाखून तेजी से भी बढ़ते हैं. 


हर महीने औसतन 3.5 मिलीमीटर


जानकारी के मुताबिक उंगलियों के नाखून हर महीने औसतन 3.5 मिलीमीटर तक बढ़ते हैं. ये एक इंच का दसवां भाग होता है. हालांकि जिस हाथ से हम ज्यादा काम करते हैं, उस हाथ की उंगलियों के नाखून बाकी उंगलियों के अपेक्षाकृत ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं. वहीं अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के मुताबिक पैरों के अंगूठे का नाखून एक महीने में औसतन 1.6 मिलीमीटर तक बढ़ता है.


नाखून किस मैटेरियल का बना होता ? 


नाखून केरैटिन नामक मैटेरियल से बने होते हैं. वहीं बाल भी केरैटिन नामक मैटेरियल से ही बना होता है. जिस प्रकार से रिच विटामिन, फ्रूट और वेजीटेबल स्वस्थ बालों के लिए जरुरी होता है वैसे ही ये नाखून के लिए भी उतना ही जरुरी होता है.


किसके नाखून तेजी से बढ़ते ?


शोध में पाया गया कि मेल्स के नाखून, फीमेल्स नाखून की अपेक्षा अधिक तेजी से बढ़ते हैं. हालांकि प्रेग्नेंसी के केस में ये स्थिति अलग होती है. 


किस उंगली के नाखून तेजी से बढ़ते ?


रिसर्च के मुताबिक जिस हाथ से आप लिखते हैं या काम करते हैं, उन उंगलियों के नाखून तेजी से बढ़ते हैं. वहीं इसमें भी बीच की उंगली के नाखून सबसे पहले बढ़ते हैं. 


 


ये भी पढ़ें : जमीन के अंदर कैसे बनता है पेट्रोलियम, जानिए कितने सालों का बचा है पेट्रोल