(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अंबानी फैमिली के प्री वेडिंग का नाम है La Vite E Un Viaggio... जानिए क्या होता है इसका मतलब?
अंबानी फैमिली दूसरी बार अनंत-राधिका का प्री वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट कर रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि उनके वेडिंग कार्ड पर लिखा La Vite E Un Viaggio का मतलब क्या होता है.
Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दूसरी बार प्री वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. इस कपल ने इससे पहले गुजरात के जामनगर में प्री वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट किया था. तीन दिन तक चले इस प्री-वेडिंग फंक्शन में देश-विदेश से तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी. वहीं अब ये कपल आज 29 मई को दूसरी बार अपना प्री वेडिंग फंक्शन इटली से एक शानदार क्रूज पर शुरू कर रहा है.
इस सेलिब्रेशन में दुनियाभर से जानी मानी हस्तियां और बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे. आपको बता दें कि इटली से शुरू हुआ ये फंक्शन 1 जून को स्विजरलैंड में रैपअप होगा. हालांकि इस सब के इतर लोगों को एक बात बहुत खास और अलग लग रही है और वो है प्री वेडिंग फंक्शन का नाम ‘La Vite E Un Viaggio’. इसे पढ़कर कई लोग इस सोच में पढ़ गए होंगे कि आखिर इसका मतलब क्या होता है? तो चलिए जान लेते हैं.
क्या है अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के नाम का मतलब?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग इन्वीटेशन कार्ड पर ‘La Vite E Un Viaggio’ लिखा है. जो दोनों के फंक्शन का नाम रखा गया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर इसका मतलब क्या होता है? तो बता दें कि ‘La Vite E Un Viaggio’ एक इटली भाषा के शब्द का वाक्यांश है, जिसका मतलब होता है ‘जीवन एक सफर है’. दरअसल दोनों का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन एक क्रूज पर होने जा रहा है और ये लाइनें दोनों के जीवन और क्रूज के सफर को दर्शाती हैं.
ऐसी होगी अनंत-राधिका की प्री वेडिंग
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्विटेशन कार्ड का टाइटल "ला विटे ई अन वियाजियो" है. वहीं दोनों का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन 29 मई को क्रूज शिप पर वेलकम लंच के साथ शुरू होगा. इसके बाद उसी शाम को "स्टाररी नाइट" होस्ट की जाएगी. इसके अगले दिन "ए रोमन हॉलिडे" थीम के साथ सेलिब्रेशन को आगे बढ़ाया जाएगा जिसमें टूरिस्ट चिक का ड्रेस कोड रखा गया है. वहीं 30 मई की रात की थीम "ला डोल्से फार निएंटे" रखी गई है. इसके बाद रात 1 बजे "टोगा पार्टी" होगी. अगले दिन की थीम "वी टर्न्स वन अंडर द सन," "ले मास्करेड," और "पार्डन माई फ्रेंच" है. आखिरी यानी शनिवार को थीम "ला डोल्से वीटा" होगी जिसमें इटालियन समर का ड्रेस कोड रखा गया है.
यह भी पढ़ें: क्या बारिश और भूकंप की तरह लैंड स्लाइड के बारे में भी पहले से पता लगाया जा सकता है?