हर देश का अपना राष्ट्रगान  होता है. जिसे अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पर अलग-अलग मौके पर उस देश के नागरिक सम्मान के साथ गाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में सबसे लंबा राष्ट्रगान किस देश का है और उसे गाने में कितना वक्त लगता है. आज हम आपको बताएंगे भारत का राष्ट्रगान कितने समय का है और दुनिया का सबसे लंबा राष्ट्रगान कितने समय का है. 


राष्ट्रगान


राष्ट्रगान हर देश की पहचान और सम्मान होता है. हर देश का नागरिक अपने देश के राष्ट्रगान को पूरे सम्मान के साथ गाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे लंबा राष्ट्रगान किस देश का है? वर्ल्ड एटलस की रिपोर्ट के मुताबिक 1833 में फ्रांसिस्को एक्यूना डे फिगुएरोआ द्वारा रचित उरुग्वे के राष्ट्रगान में संगीत की 150 धुन दिखती हैं. लेकिन ग्रीक सरकार ने अपने राष्ट्रगान के छोटे संस्करण को अपनाया है. इस कारण उरुग्वे का राष्ट्रगान लगभग 6 मिनट में गाया जाने वाला सबसे लंबा राष्ट्रगान है. 


उरुग्वे का राष्ट्रगान सबसे लंबा


जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई 1833 को उरुग्वे के तत्कालीन प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर फैसला किया था कि फ्रांसिस्को एक्यूना द्वारा लिखा गया गीत देश का राष्ट्रगान होगा. फ़्रांसिस्को जोस डेबाली और फर्नांडो क्विज़ानो ने गीत के लिए संगीत तैयार करने के लिए एक साथ काम किया ता, जिसे 25 जुलाई, 1848 को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया गया था. 


ग्रीस का नेशनल एंथम 


वर्ल्ड एटलस की रिपोर्ट के मुताबिक 1823 में डायोनिसियस सोलोमन ने ग्रीक स्वतंत्रता संग्राम से प्रेरणा लेते हुए 158 छंदों वाली कविता 'हाइमन टू लिबर्टी' की रचना की थी. जो गीत के हिसाब से दुनिया का सबसे लंबा राष्ट्रगान बन गया था. दरअसल ये कविता ओटोमन शासन के दौरान ग्रीक लोगों को हुई पीड़ा और स्वतंत्रता की उनकी चाहत को बताता है. वहीं निकोलाओस मंटज़ारोस ने 1865 में कविता के साथ राष्ट्रगान का संगीत तैयार किया था. इस कविता की लंबाई के कारण ग्रीक सरकार ने 1865 में देश के आधिकारिक नेशनल एंथम के रूप में पहले 2 छंदों को अपनाया था. इस तरह बहुत से लोग ग्रीस के राष्ट्रगान को सबसे लंबा राष्ट्रगान मानते हैं.


भारत का राष्ट्रगान


भारत का राष्ट्रगान हर भारतीय की पहचान है. भारत में राष्ट्रगान का अपमान करने पर सख्त कार्रवाई होती है. बता दें कि भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन को 52 सेकेंड में गाया जाता है. वहीं इसकी रचना रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी. 


ये भी पढ़ें: जीत के बाद लीडर्स क्यों दिखाते हैं दो उंगली? कहां से हुई विक्ट्री साइन की शुरूआत