Amazing Facts: दो सूरज वाला ग्रह जहां दिन में दो बार होता है सूर्योदय और दो बार सूर्यास्त
Amazing Fact: अमेरिकी एजेंसी NASA ने एक ऐसा ग्रह खोजा है जिसके पास दो-दो सूरज दिखाई पड़ता है. जो देखने में धरती की तरह ही लगता है. आइए जानते हैं कौन है वो अनोखा ग्रह.
![Amazing Facts: दो सूरज वाला ग्रह जहां दिन में दो बार होता है सूर्योदय और दो बार सूर्यास्त The planet with 2 suns twice a time sunset and sunrise happens Kepler 16B Planet Amazing Facts: दो सूरज वाला ग्रह जहां दिन में दो बार होता है सूर्योदय और दो बार सूर्यास्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/23/9d9603e90912173c07212e0baf068c4b1708672463332701_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amazing Fact: अंतरिक्ष अपने आप में हजारों राज छिपा कर रखे हुए है. जहां हजारों तारे, चांद, सूरज, उल्का पिंड और कईयों दूसरे ग्रह मौजूद हैं. धरती से अंतरिक्ष में देखें तो हमें एक सूरज दिखाई देता है. सौरमंडल में सूरज के चारों तरफ सभी ग्रह चक्कर लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि NASA ने एक ऐसे ग्रह का पता लगाया है जिसके पास एक नहीं बल्कि 2 सूरज हैं. हालिया दिनों में इस ग्रह की पुष्टि हुई है, जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी.
NASA ने क्या बताया
नासा के मुताबिक, यह ग्रह धरती से लगभग 200 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है. इसका नाम केप्लर-16बी रखा गया है. माना जा रहा है कि ये ग्रह भी शनि की तरह ठंडी गैसों का बना हुआ है. नासा की दूरबीन केप्लर ने इसके शानदार चित्र को कैद किया है. इस ग्रह की तुलना हॉलीवुड के फिल्म स्टार वॉर के टैटूइन ग्रह से की जाती है. हालांकि, नासा ने ये भी बताया है कि ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि इस ग्रह पर जीवन संभव है कि नहीं.
वहां दिखते हैं 2 सूरज
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि केप्लर- 16 बी ग्रह पर दो-दो सूर्य हैं, लिहाजा दो बार सूर्योदय और दो बार सूर्यास्त होता है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि केप्लर - 16 बी के दोनों सूर्य पृथ्वी के सूर्य की तुलना में काफी छोटे नजर आते हैं. पहले सूर्य का मास पृथ्वी के सूर्य का 69 फीसद है जबकि दूसरे सूर्य का द्रव्यमान यानी मास पृथ्वी के सूर्य का 20 फीसद है. नासा ने अनुमान लगाया है कि पहले सूर्य का तापमान माइनस 73 से 101 डिग्री सेल्सियस तक है और उस ग्रह पर एक साल की अवधि 229 दिनों की है.
ग्रह पर मिल सकता है पानी
नासा ने बताया है कि ये ग्रह आंशिक रूप से चट्टानों से बना हुआ है, जहां पानी मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. जब 2011 में इसकी खोज हुई थी, तब साइंटिस्ट बिल बोरुकी ने कहा था कि इस ग्रह पर जीवन की संभावनाएं हो सकती हैं..लेकिन बाद में कहा गया कि इसकी पूरी संभावना नहीं दिखती है. नासा ने केप्लर टेलिस्कोप को 2009 में लगाया था ताकि पृथ्वी जैसे और ग्रहों के मिल्की वे को कैद कर सके.
ये भी पढ़ें - इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने का ये है सही टाइम, जानें कैसे बढ़ेगा लाइक्स और व्यू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)