दुनियाभर में आबादी तेजी से बढ़ रही है. जो कई देशों का सिरदर्द बन चुकी है. बढ़ती आबादी से निपटने के लिए सरकार द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं भारत की बात करें तो इस मामले में हमारा देश चीन को पछाड़ते हुए सबसे आगे निकल चुका है यानी दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी भारत में है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जिनकी आबादी भारत के एक जिले से भी कम है. चलिए आज उन्हीं देशों के बारे में जानते हैं.


इन देशों की आबादी सबसे कम
क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में कुछ देश ऐसे भी हैं जिनकी आबादी एक लाख से भी कम है. जी हां, भारत के एक जिले से भी कम. सबसे कम आबादी वाले देशों में सबसे पहला नाम धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूद यूरोपीय देश ललिकटेंस्टीन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहांं की आबादी महज 40 हजार है. ये देश 5 अगस्त 1866 को जर्मनी से आजाद हुआ था.


वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फ्रांस और इटली के बीच स्थित देश मोनैको का नाम आता है. दुनिया के दूसरे सबसे छोटे देश मोनैको की आबादी की बात करें तो यहां महज 36 हजार लोग रहते हैं. दुुनियाभर में इस देश को इसकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.


इन देशों में भी है सबसे कम आबादी
इसके अलावा एडवेंचर ट्रिप के लिए फैमस ग्रीनलैंड की आबादी भी हमारे देश के एक जिले से भी कम है. बता दें कि यहां की आबादी 56 हजार है. इस देश का 85 प्रतिशत हिस्सा बर्फ से ढका हुआ है. कई जगहों पर ग्लेशियर होने के चलते ये देश काफी सुंदर दिखता है. आर्कटिक और अटलांटिक महासागर के बीच कनाडा आर्किटक द्वीप में स्थित इस देश के बारे में एक बात आपको भी चौंका देगी. दरअसल इस देश को ग्रीनलैंड के नाम से तो जाना जाता है, लेकिन यहां हरियाली यानी ग्रीनरी दूर-दूर तक नहीं दिखती.   


यह भी पढ़़ें: क्या वाकई किसी को सम्मोहित किया जा सकता है, क्या इसका भी होता है कोई कोर्स? जानें सब कुछ