पाकिस्तान इस वक्त गरीबी और बदहाली से जूझ रहा है. हालांकि, आज हम बात इस देश की भुखमरी पर नहीं...बल्कि यहां के कुछ अजीबोगरीब कानूनों के बारे में करेंगे. इस देश में कई ऐसे कानून हैं जिनके बारे में सुन कर आप हैरान हो जाएंगे. यहां कानून है कि आप किसी का फोन नहीं छू सकते, अगर ऐसा करते हैं तो आपको सजा हो सकती है. यहां तक कि यहां लड़का लड़की एक साथ नहीं रह सकते, ऐसा करने पर भी सजा का प्रावधान है. तो चलिए जानते हैं पाकिस्तान के कुछ अजीबोगरीब कानूनों के बारे में...


फोन छूना मना है
ऐसे तो घर में अक्सर बच्चों को फोन छूने पर डांट पड़ जाती है. लेकिन पाकिस्तान में इसके लिए बाकायदा कानून है, यहां बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी बिना पूछे किसी का फोन छूने की इजाजत नहीं है. अगर कोई बिना पूछे किसी का फोन छूता है तो यह पाकिस्तान में कानून अपराध है और ऐसा करने वाले को 6 महीने की जेल हो सकती है.


ट्रांसलेशन नहीं कर सकते
पाकिस्तान की साक्षरता ऐसे तो इतनी बेहतर नहीं है, लेकिन यहां कुछ शब्दों का ट्रांसलेशन करना गुनाह माना जाता है. ये शब्द हैं अल्लाह, मस्जिद, रसूल और नबी. इन शब्दों को आप पाकिस्तान में अंग्रेजी में ट्रांसलेट नहीं कर सकते हैं. आपको इन्हें अंग्रेजी में भी इसी तरह से रखना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते और इनका ट्रांसलेशन करने की कोशिश करते हैं तो आपके खिलाफ वहां की सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.


पढ़ाई के लिए टैक्स
पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर है, खाने पीने की चीजों पर इतना ज्यादा टैक्स लगा है कि लोगों को वो सस्ते दामों पर मिल नहीं रही हैं. हालांकि, इस देश में एक अजीबोगरीब टैक्स लगाया जाता है, ये टैक्स है शिक्षा पर लगने वाला टैक्स. यानी अगर आप पाकिस्तान में हैं और पढ़ना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सरकार को टैक्स देना होगा. हालांकि, ये टैक्स उन्हें ही देना होगा जो अपनी पढ़ाई पर दो लाख से ज्यादा खर्च करते हैं.


लड़की के साथ मिले तो होगी कार्रवाई
पाकिस्तान में लड़का लड़की एक साथ नहीं रह सकते. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे सजा दी जाती है. यहां तक की उसे जेल हो सकती है. पाकिस्तान में कानून है कि यहां शादी से पहले लड़का लड़की अपनी मर्जी से एक साथ नहीं रह सकते हैं.


इस देश में जाने पर पाबंदी
अगर आप पाकिस्तान के नागरिक हैं तो आप पूरी दुनिया घूम सकते हैं, लेकिन एक देश में नहीं जा सकते. ये देश है इजरायल. पाकिस्तान ने अपने यहां से किसी के भी इजरायल जाने पर पाबंदी लगाई है. दरअसल, पाकिस्तानी सरकार किसी को भी इजरायल जाने की इजाजत नहीं देती.


ये भी पढ़ें: जुगनू क्यों गायब हो रहे हैं? आपने आखिरी बार धरती पर टिमटिमाते इन तारों को कब देखा