इस देश में सिर्फ 40 मिनट के लिए डूबता है सूरज, रात के 1:30 बजे हो जाती है 'सुबह', कुछ ऐसा रहता है नजारा
इस अद्भुत घटना की वजह से पूरी दुनिया में नॉर्वे को कंट्री ऑफ मिडनाइट सन भी कहा जाता है. यहां मई से लेकर जुलाई के बीच लगभग 76 दिनों तक सूरज सिर्फ 40 मिनट के लिए ही डूबता है.
![इस देश में सिर्फ 40 मिनट के लिए डूबता है सूरज, रात के 1:30 बजे हो जाती है 'सुबह', कुछ ऐसा रहता है नजारा The sun sets for only 40 minutes in Norway it is called the country of midnight sun इस देश में सिर्फ 40 मिनट के लिए डूबता है सूरज, रात के 1:30 बजे हो जाती है 'सुबह', कुछ ऐसा रहता है नजारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/eac3a38e736115235c4a2698727c3e061675621931744617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पृथ्वी पर ऐसी कई अनोखी घटनाएं घटित होती हैं, जिनके बारे में अगर आप सोचने बैठें तो आपका माथा चकरा जाए. यहां दिखने वाली हर चीज इतनी साधारण नहीं होती जितना हम समझ लेते हैं. आप में से अधिकतर लोग जानते होंगे कि पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाती है. इस वजह से पूरी दुनिया में कई जगह दिन और रात अलग-अलग समय पर होते हैं.
यानी जब भारत में सुबह के 6:00 बज रहे होंगे, उस वक्त अमेरिका में रात हो रही होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां सिर्फ 40 मिनट के लिए सूर्यास्त होता है. सबसे बड़ी बात की 40 मिनट बाद यानी रात के करीब 1:30 बजे इस देश में सूर्य की पहली किरण फिर से खिल उठती है. आज हम आपको उसी देश के बारे में बताएंगे.
कौन सा है यह देश
इस देश का नाम है नॉर्वे. नॉर्वे दुनिया के नक्शे पर यूरोपीय महाद्वीप के उत्तर में बसा है. ये देश उत्तरी ध्रुव के बहुत ज्यादा नजदीक है, इसलिए यहां दुनिया के कई हिस्सों से बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है. दरअसल, नॉर्वे आर्कटिक सर्कल में आता है, इसलिए यहां यह अजीब घटना घटती है. हालांकि, यह घटना पूरे साल नहीं घटती. बल्कि ऐसा सिर्फ ढाई महीनों के लिए ही होता है. ढाई महीनों के लिए नॉर्वे में रात सिर्फ 40 मिनट की होती है. यहां रात के ठीक 12:43 पर सूरज डूब जाता है और इसके ठीक 40 मिनट बाद यानी रात के करीब 1:30 बजे सूर्योदय हो जाता है.
इस देश को कंट्री ऑफ मिडनाइट सन कहते हैं
इस अद्भुत घटना की वजह से पूरी दुनिया में नॉर्वे को कंट्री ऑफ मिडनाइट सन भी कहा जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मई से लेकर जुलाई के बीच लगभग 76 दिनों तक नॉर्वे में सूरज सिर्फ 40 मिनट के लिए ही डूबता है. हालांकि, इतने दिनों तक सूरज के उगे रहने के बावजूद भी यहां उतनी ज्यादा गर्मी नहीं पड़ती. क्योंकि नॉर्वे उत्तरी ध्रुव के बहुत ज्यादा करीब है इसलिए यहां बहुत खतरनाक ठंड पड़ती है. इस देश में बर्फ से ढकी हुई कई पहाड़ियां हैं और ग्लेशियर तो इतने हैं कि आप देख कर हैरान हो जाएंगे. नॉर्वे की ज्यादातर कमाई उसके टूरिज्म से होती है, यही वजह है कि नॉर्वे दुनिया के कुछ सबसे अमीर देशों में गिना जाता है.
ये भी पढ़ें: आपके पास किस राज्य का सिक्का है... उत्तर बताएंगे ये खास निशान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)