दुनियाभर में कई ऐसी जगहें है, जो रहस्यों से भरी हुई है. इनमें कुछ जगहों पर टूरिस्ट जा सकते हैं और कुछ जगहों पर नहीं जा सकते हैं. लेकिन आज हम आपको दो ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जिन्हें नर्क का दरवाजा कहा जाता है. क्या आप जानते हैं कि नर्क का दरवाजा कहां पर है और इसे नर्क का दरवाजा क्यों कहा जाता है. 


नर्क का दरवाजा


जापान को दुनिया के सबसे अच्छे देशों में गिना जाता है. आज जापानी तकनीक कई मामलों में सबसे आगे है. लेकिन जापान में एक जगह ऐसी भी है, जिसे नर्क की घाटी के नाम से जाना जाता है. इस नर्क की घाटी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. 


टोक्यो में नर्क की घाटी 


राजधानी टोक्यो से लगभग पांच सौ किलोमीटर पर नागानो नामक एक जापानी राज्य है. नागानो में ही वेली ऑफ़ हेल अर्थात नर्क की घाटी है. देश की मशहूर युकोयु नदी के तट पर स्थित ये नर्क की घाटी के चारों तरफ जिगोकुदनी मंकी पार्क है, जहां सर्दियों के महीनों में जम कर बर्फबारी होती है. इस दौरान वहां इंसान नहीं रह पाते है, सिर्फ बंदर रहते हैं. 


नर्क की घाटी 


बता दें कि सितंबर से अप्रैल के महीनों में इस मंकी पार्क के चारों तरफ भयानक सर्दी का आतंक होता है. बर्फीली हवाओं के बीच पेड़ भी ठिठुरते दिखाई देते हैं. लेकिन इस वक्त जब यहां से इंसानों की तरह बाकी सभी पशु पक्षी भी पलायन कर जाते हैं, यहां के मूल निवासी जो सदियों से यहीं रहते आ रहे हैं. वो इस जगह को छोड़ कर नहीं भागते हैं. बता दें कि ये निवासी वही बंदर हैं, जिनके नाम पर इसे मंकी पार्क कहा जाता है. क


यमन में नर्क का द्वार


 यमन के बरहूत में यहां एक रहस्यमई कुआं है, जिसे नर्क का द्वार कहते हैं. बता दें कि बरहूत में एक कुएं से जुड़ी कई पौराणिक कहानियां है. कहा जाता है कि इस जगह को भगवान सबसे ज्यादा नापसंद करते हैं. यमन के रेगिस्तानी घाटी में बने इस कुएं की चौड़ाई 30 मीटर है, आजतक कोई इसकी गहराई नहीं नाप पाया है. लेकिन एक अनुमान के मुताबिक  ये 100 से 250 मीटर के बीच गहरा हो सकता है. किसी ने भी इसके अंदर जाने की आज तक कोशिश नहीं की. यहां तक की यमनी वैज्ञानिक और खोजकर्ता भी नीचे तक नहीं पहुंच पाए हैं. बता दें कि जब भी ऐसा करने की कोशिश की गई है, तब कम ऑक्सीजन और कुएं से निकलने वाली अजीबोगरीब गंध की वजह से उन्हें वापस सतह पर लौटना पड़ा है.


ये भी पढ़ें: ओलंपिक में शामिल Wrestling और Boxing गेम में क्या अंतर, जानिए इन गेम्स के नियम