समुद्र में है 'पाताल लोक' का रास्ता, गहराई इतनी है कि एवरेस्ट भी डूब जाए
इसकी गहराई इतनी है कि इसके बारे में सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है. इसकी गहराई के सही आंकड़े अभी भी किसी के पास नहीं हैं. NOAA के अनुसार, चैलेंजर डीप सतह से 10,935 मीटर तक फैला हुआ है.
बचपन से हम कहानियों में हमेशा पाताल लोक का जिक्र सुनते आए हैं. लेकिन आज तक कभी उस लोक के बारे में हमे कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली. यहां तक की हमारे ग्रंथों में भी पाताल लोक का जिक्र है. तो क्या ये सच है कि इस पृथ्वी के नीचे भी एक दुनिया है जिसे पाताल लोक कहा जाता है, और अगर ये दुनिया है तो कहां है? आज हम आपके सामने इसी रहस्य से पर्दा उठाएंगे.
मैरियाना ट्रेंच वो जगह जहां एवरेस्ट भी डूब जाए
मैरियाना ट्रेंच एक ऐसी गहरी खाई है...जिसमें पूरा का पूरा माउंट एवरेस्ट समा सकता है. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के अनुसार, मैरियाना ट्रेंच 2550 किलोमीटर लंबा है और मैरियाना द्वीप समूह के पूर्व हिस्स में स्थित है. नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के मुताबिक, मैरियाना ट्रेंच का सबसे गहरा स्थान ट्रेंच के दक्षिणी छोर पर स्थित चैलेंजर डीप नामक एक घाटी में है. यहां गहराई इतनी है कि एवरेस्ट भी डूब सकता है.
चैलेंजर डीप की गहराई भी पाताल लोक जैसी
विशेषज्ञों की मानें तो इसकी गहराई इतनी है कि इसके बारे में सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है. इसकी गहराई के सही आंकड़े अभी भी किसी के पास नहीं हैं. NOAA के अनुसार, चैलेंजर डीप सतह से 10,935 मीटर तक फैला हुआ है. जबकि, NOAA का ये अनुमान जर्नल डीप सी रिसर्च पार्ट 1 में ओशनोग्राफिक रिसर्च पेपर्स के आधार पर लगाया गया है. हालांकि, चैंलेंजर डीप की गहराई के कई और भी अनुमान हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक 1960 में जब यहां पहले चालक दल के मिशन ने इसकी गहराई मापने की कोशिश की तो उसने इसकी गहराई का अनुमान 10,911 मीटर तक लगाया था.
अब समझिए गहराई का पता कैसे लगाते हैं
समुद्र में गहराई का पता लगाने के लिए हम अक्सर सोनार बीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन लेकिन चैलेंजर डीप की गहराई का अनुमान लगाना चुनौतीपूर्ण है. दरअसल, NOAA कॉर्प्स के अनुसार, समुद्र की गहराई पता करने का दो तरीका है. सबसे पहले एक जहाज जो सोनार की मदद से गहराई का पता लगाता है... तो वहीं दूसरा तरीका है समुद्र तल पर तैनात एक प्रेशर सेंसर की मदद से... जिससे ये पता चलता है कि इसके ऊपर कितना पानी है. आपको जानकर हैरानी होगी की जब चैलेंजर डीप में सोनार बीम को छोड़ा गया तो उनकी तरंगो को तल से टकरा कर वापस आने में 14 सेकंड लगें, जो बहुत बड़ी बात है.
ये भी पढ़ें: दुनिया का पहला 'रोबोट वकील' बन गया मुजरिम...अब कोर्ट में उसी के खिलाफ चलेगा केस