आपने दुनिया में कई बड़े और छोटे शहर देखे होंगे. किसी शहर में कई करोड़ लोग रहते हैं... तो किसी शहर में महज कुछ हजार लोग. वहीं कोई शहर रेगिस्तान में बसा होता है तो कोई शहर समुंदर के किनारे. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई शहर सिर्फ एक बिल्डिंग में ही बसा हो. अमेरिका में एक ऐसा ही शहर है. यहां पूरा का पूरा शहर ही एक 14 मंजिला इमारत के अंदर है. यानी इसी इमारत के अंदर लोग रहते हैं और इसी इमारत के अंदर उनके जरूरत की तमाम चीजें मिलती हैं. चलिए जानते हैं इस अनोखे शहर के बारे में.


क्या है इस शहर का नाम


यह शहर अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का में मौजूद है और इस शहर का नाम है टाउन व्हिटियर. शहर की पूरी जनसंख्या एक 14 मंजिला इमारत में बसी हुई है. इस इमारत को बेगिच टावर बोलते हैं. इस टावर में दुनिया की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं और इसके अंदर की डिजाइनिंग इतनी जबरदस्त हुई है कि यहां रहने वाले लोगों को कोई तकलीफ नहीं होती. अपने कमाल के डिजाइन और सिस्टम के लिए यह टावर पूरी दुनिया में मशहूर है. कुछ लोग इसे वर्टिकल टाउन भी कहते हैं... क्योंकि यह पूरा शहर एक ही टावर में बसा हुआ है.


सभी सुविधाओं से लैस है टावर


इस बिल्डिंग में पूरा शहर सिर्फ नाम का ही नहीं बसा हुआ है. बल्कि हॉस्पिटल, से लेकर स्कूल और चर्च तक इस बिल्डिंग में मौजूद है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस टावर में पुलिस स्टेशन भी है. यानी अगर किसी को किसी से कोई समस्या होती है तो वह पुलिस के पास भी बड़े आराम से जा सकता है. हालांकि रिपोर्ट बताते हैं कि यहां क्राइम बहुत ही ज्यादा कम है.


कितने लोग रहते हैं शहर में


आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ एक बिल्डिंग वाले इस शहर में कुल 200 परिवार रहते हैं. इन परिवारों की जरूरत की हर चीज जरनल स्टोर से लेकर लॉन्ड्री और रेस्टोरेंट्स तक... सबकुछ इस 14 मंजिला इमारत में मौजूद है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस बिल्डिंग को किसी एक शहर के लिए नहीं बनाया गया थ... बल्कि शीत युद्ध के दौरान इसे सेना के एक बैरक के रूप में बनाया गया था. लेकिन जब युद्ध के बाद सेना यहां से वापस गई तो लोगों ने इसे अपना घर बना लिया और आज पूरा का पूरा शहर ही इसी 14 मंजिला इमारत में बसा हुआ है.


ये भी पढ़ें: Photo: ये हैं मौत की सीढ़ियां... चढ़ने की छोड़िए देखते ही डर से कांप जाएंगे आप