दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है. यहां ऐसे ऐसे रहस्य हैं जिन्हें आज तक विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया है. ऐसा ही एक रहस्य एक नदी के साथ जुड़ा है. इसके साथ ही एक ऐसी गुफा भी है जिसमें पूरी की पूरी नदी समा जाती है. लोकल इस गुफा को शैतान की केतली कहते हैं. हालांकि, विज्ञान ने इस पहेली को सुलझाने की कोशिश की लेकिन अभी तक नाकाम रहा है. आपको बता दें ये गुफा अमेरिका में पड़ता है. इस गुफा को अंग्रेजी में 'द डेविल्स केटल' कहा जाता है.
कहां जाता है इस नदी का पानी
अमेरिका के सुपीरियर लेक के उत्तरी किनारे पर मिनासोटा के Judge C. R. Magney State Park में ये नदी एक झरने के रूप में गिरती है. लेकिन इससे गिरने वाला पूरा पानी वहां के एक छोटे से छेद में समा जाता है, जो एक गुफा की तरह है. सबसे हैरान कर देने वाली बात की स्त्रोत ब्रुल नदी का पूरा पानी घुमावदार, संकरीली चट्टानों के रास्ते से होते हुए नीचे की ओर गिरता है और फिर इस छेद में समा जाता है.
वैज्ञानिक नहीं सुलझा पाये ये रहस्य
वैज्ञानिकों के लिए ये छोटा सा छेद आज भी रहस्य बना हुआ है. इस नदी का पानी कहां जाता है, इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए वैज्ञानिकों ने उस शैतान की केतली में पिंग-पॉन्ग बॉल, कलर, डाई सब कुछ डाल के देख लिया कि आखिर पता चल सके की पानी जा कहां रहा है. हालांकि अब तक कोई तरकीब काम नहीं आई जो ये पता कर सके की आखिर पानी गया तो गया कहां.
शैतान की केतली क्यों कहते हैं इस छेद को
इस छोटी सी गुफा को लोग शैतान की केतली, शैतान की कढ़ाई या फिर द डेविल्स केटल जैसे नामों से पुकारते हैं. लेकिन अब सवाल उठता है कि इस गुफा को ऐसे नाम क्यों दिए गए हैं. दरअसल, आज से सदियों पहले जब विज्ञान का इतना ज्यादा विकास नहीं हुआ था तो लोग हर तरह की अनोखी चीजों को भगवान और शैतान से जोड़कर देखते थे. ये एक छोटी सी गुफा है जिसमें नदी का पूरा पानी समा जाता है, इसलिए लोग इसे शैतान की केतली कहते हैं जो कभी भरती ही नहीं है.
ये भी पढ़ें: एक खास तरह की छिपकली से निकलता है सांडे का तेल, जानिए क्या ये सच में फायदा करता है?