भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते शनिवार 29 जून के दिन सालों बाद एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. लेकिन भारतीय टीम की इस जीत के बाद ट्रॉफी तो बीबीसीआई के कैबिनेट में रखी जाएगी, तो सवाल ये है कि फिर खिलाड़ियों को क्या मिलता है? आज हम आपको बताएंगे कि वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को क्या मिलता है, जिससे वो भविष्य में बता पाएंगे कि उन्होंने मैच जीता था.
टी 20 वर्ल्ड कप
बता दें कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया है. भारतीय टीम की जीत के बाद पूरे देश और विदेश में हर जगह भारतीय खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे हैं. भारतीय टीम के भारत लौटने के बाद ट्रॉफी को बीबीसीआई कैबिनेट में रखा जाता है. हालांकि इस जीत के लिए खिलाड़ियों को ऑफिसियल सर्टिफिकेट, मेडल समेत कई इनाम मिलते हैं. इसके अलावा क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में भी सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को दर्ज किया जाता है. वहीं वर्ल्ड कप में जीतने के बाद भारतीय टीम का जो इनाम राशि मिलती है, वो सभी खिलाड़ियों में बराबर बांटा जाता है.
भारतीय टीम ने रचा इतिहास
इस बार टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ इतिहास रच दिया है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी थी और फाइनल में भी ट्राफी अपने नाम किया था. फाइनल मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
कितना मिला इनाम
बता दें कि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत के समय ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था. इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग 93.5 करोड़ रुपये बांटने की घोषणा की गई थी. फाइनल में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के लिए 20.36 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है. वहीं उप विजेता रहने वाली साउथ अफ्रीका की टीम को 10.64 करोड़ रुपये मिले हैं. ये इनाम राशि सभी खिलाड़ियों में बराबर बांटा जाता है.
इसके अलावा सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी बड़ी प्राइज मनी मिली है. सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 6.55-6.55 करोड़ रुपये दिए गए हैं. वहीं सुपर-8 में सफर खत्म करने वाली टीमों को 3.18 करोड़ रुपये दिये गये हैं. दूसरी ओर ग्रुप स्टेज में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये मिले हैं. सुपर-8 तक हर मैच जीतने पर टीमों को 25.9 लाख रुपये मिले हैं.
मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी
भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद ट्रॉफी बीसीसीआई के पास रहती है. लेकिन किसी भी मैच में मैन ऑफ द मैच उसी खिलाड़ी को दिया जाता है, जो अच्छा प्रदर्शन करता है. इसके अलावा ये ट्रॉफी और इनाम की राशि उस खिलाड़ी को ही बस दी जाती है और वो इसे अपने पास रख सकता है. क्योंकि मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी सिर्फ उस खिलाड़ी के लिए होता है. भारत के लिए फाइनल में विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली है. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 47 रनों का योगदान दिया है. बता दें कि शानदार पारी खेलने के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है.
ये भी पढ़ें: क्या रोहित-विराट को रिटायरमेंट के बाद मिलेगी पेंशन, जान लें