इस जेल में रहते हैं दुनिया के सबसे खतरनाक कैदी, जहां से बाहर निकलने का रास्ता है 'मौत'!
दुनिया में किसी पर भी जुर्म सिद्ध होने पर अदालत उन्हें जेल की सजा सुनाती है, लेकिन क्या आप एक ऐसी जेल के बारे में जानतेे हैं जहां जाने से किसी की भी रूह कांप जाती है.
दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों की जब भी बात होती हैै तो इसमें सबसे पहले सेल्वाडोर की जेलों का नाम आता है. यहां बड़ेे से बड़े अपराधी को जब लाया जाता है तो उसकी रूह कांप जाती है. जिसकी वजह जानकर शायद आप भी हैरान हो जाएं.
सेल्वाडोर की जेल क्यों मानी जाती हैं खतरनाक
सेल्वाडोर की जेलों को दुनिया की सबसे खतरनाक जेलें माना जाता है. यहां लोगों को जिंदा जलाने और सिर काटकर फुटबॉल खेलने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि इन जेलों में गंभीर अपराध करनेे वाले अपराधियों को रखा जाता है. जिसके चलते कई बार वो जेल पर नियंत्रण करनेे की कोशिश करते हैं. जिसके चलते जेल में कई बार गंभीर हिंसा भी देखनेे को मिलती है.
जेलर में रहता है कैदियों का डर
कहा जाता है अल सैल्वाडोर की जेलों में सबसे खतरनाक कैदी रहते हैं. यहां तक की यहां के जेलरों में भी कैदियों का डर रहता है. इस जेल को 10 हजार लोगों के लिए बनाया गया है. जबकि यहां 33 हजार कैदी रहते हैं. एक रिपोर्ट केे अनुसार, एक गिरोह के सदस्यों ने यहां अपने गार्डों की हत्या कर दी, उन्हीं में से एक गार्ड का सिर काटकर उस गिरोह के लोगों ने उसके साथ फुटबॉल खेला. यहां जेल में बंद कई लोगों की हत्या इसी तरह हो जाती है.
बता देें अल सैल्वाडोर की लगभग दो प्रतिशत वयस्क आबादी किसी न किसी क्राइम के चलते जेल में बंद है. ऐसे में इस देश में कारावास की दर बहुत अधिक है. यहां फरवरी में राष्ट्रपति बुकेले ने नए 40,000 क्षमता वाले आतंकवाद कारावास केंद्र के उद्घाटन की घोषणा की थी. बताया जाता है इस जेल को सबसे हिंसक और खतरनाक अपराधियों को रखने के लिए डिजाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें: साल में किस महीने को बोलते हैं 'तलाक का महीना'! इस महीने में सबसे ज्यादा रिश्ता तोड़ते हैं पार्टनर