दुनियाभर में हर किसी को खाने का शौक होता है. शायद ही ऐसा कोई होगा, जिसे खाने का शौक नहीं होगा. खाने के प्रेमी अच्छे डिश की तलाश में कई सौ किलोमीटर तक का सफर कर लेते हैं. खाने के अच्छे स्वाद के लिए तो लोग ढाबा से लेकर रेस्टोरेंट तक जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे मंहगा रेस्टोरेंट कहां पर है और यहां की एक डिश कितने की है. 


सबसे महंगा रेस्टोरेंट


खाने के टेस्ट को लेकर हर किसी की अपनी-अपनी पसंद होती है. आपने कई बार महसूस किया होगा कि जिस रेस्टोरेंट का खाना लोगों को पसंद आता है, लोग अक्सर वहां पर बार-बार जाकर खाना पसंद करते हैं. खाने के शौकीन लोगों को ये इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वो किसी ढाबा पर खाना खा रहे हैं या महंगे होटल में खाना खा रहे हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बता रहे हैं, जहां के खाने की कीमत लाखों रुपये में है. 


महंगा खाना


बता दें कि महंगे खाने के लिए मशहूर सब्लीमोशन रेस्टोरेंट स्पेन के इबिसा आइलैंड में बना हुआ है. इसे मिशेलिन ट्रैवेल गाइड ने दुनिया का सबसे महंगा रेस्टोरेंट घोषित किया है. यहां एक वक्त के खाने का खर्च प्रति व्यक्ति 2000 डॉलर यानि भारतीय मुद्रा में करीब 1 लाख 29 हज़ार तक होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां पर खाना इतना महंगा क्यों मिलता है.  


एक्वेरियम में बना हुआ है रेस्टोरेंट


दरअसल सब्लीमोशन रेस्टोरेंट में वर्चुअल रियलिटी और लाइट एंड साउंड के माध्यम से कभी भी इंटीरियर को बदला जा सकता है. इतना ही नहीं यहां कभी अंतरिक्ष तो कभी रोमन कोलेसियम में बैठकर खाना खाने का आनंद लिया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक इस रेस्टोरेंट का खाना तो लाजवाब है, उसके अलावा यहां के इंजीनियर्स, टेक्नीशियंस और स्क्रिप्ट राइटर्स की पूरी टीम होती है. जो आने वाले कस्टमर्स के लिए तरह-तरह की थीम डिज़ाइन करती रहती है. ये रेस्टोरेंट एक्वेरियम में बना हुआ है, जिसकी वजह से इसे खास माना जाता है.


सिर्फ गर्मियों में खुलता है रेस्टोरेंट


बता दें कि ये महंगा रेस्टोरेंट सिर्फ गर्मियों में ही खोला जाता है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस पूरे रेस्टोरेंट में सिर्फ 12 लोगों के लिए ही खाने की व्यवस्था है. जानकारी के मुताबिक साल 2014 में खुला ये रेस्टोरेंट हार्ड रॉक होटल में स्थित है. ये हर साल गर्मी में 1 जून से 30 सितंबर तक खुला रहता है. जो यहां आने वालों को खाने के लिए वर्चुअल रियलिटी गॉगल्स भी देता है, जो उनके एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाता है.


ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi: कौन थे पीएम मोदी के गुरु, जो उन्हें राजनीति में लाए, आज भी करते हैं उन्हें बेहद याद?