परफ्यूम का इस्तेमाल आज के वक्त अधिकांश लोग करते हैं. परफ्यूम की खूशबू से इंसान अपने आप को फ्रेश फील करता है. इतना ही नहीं आस-पास बैठे लोग भी परफ्यूम की खूशबू से खुश हो जाते हैं. इसीलिए अधिकांश इंसान ऐसा परफ्यूम यूज करते हैं, जिससे उन्हें फ्रेश फील होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा परफ्यूम कैसे बनता है और इसको बनाने का क्या तरीका होता है. 


ये भी पढ़ें: अगर आपने एक्सपायरी डेट वाली बियर पी ली तो क्या होगा? ये रहा जवाब


परफ्यूम 


दुनियाभर में परफ्यूम का मार्केट हजारों-करोड़ों का है. आज के वक्त अधिकांश लोग परफ्यूम का इस्तेमाल भी करते हैं. क्योंकि परफ्यूम की खूशबू से वो खुद को तरोताजा फील करते हैं. आज के वक्त लोगों के पास कम से कम 3-4 परफ्यूम तो होते ही हैं, जिनमें से हर एक की फ्रेग्रेंस अलग होगी और इन्हें इस्तेमाल करने का समय भी आपने अलग-अलग होता है. जैसे डेली वियर के लिए अलग, दिन और रात के लिए दूसरा और पार्टी के लिए भी अलग होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर दुनिया का सबसे महंगा परफ्यूम कितने का मिलता है. आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया का सबसे महंगा परफ्यूम किस तरीके से बनता है. 


ये भी पढ़ें: यहां बियर के स्विमिंग पूल में नहाते हैं लोग, हर कोई लेता है इसके मजे


परफ्यूम की खुशबू


बता दें कि एक परफ्यूम ब्रांड दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर हो जाता है, तो कोई सबसे महंगा होता है. लेकिन परफ्यूम का सारा खेल इनमें मिलाए जाने वाले इंग्रीडिएंट्स का होता है और आज हम आपको दुनिया के सबसे ज्यादा एक्सपेंसिव इंग्रीडिएंट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें परफ्यूम में इस्तेमाल किया जाता है.


ये भी पढ़ें: मुसलमान क्यों पहनते हैं जालीदार सफेद टोपी? ये है इसके पीछे का कारण


कस्तूरी 


नेचुरल मस्क जिसे हिंदी में कस्तूरी कहा जाता है, दुनिया के सबसे महंगे परफ्यूम इंग्रीडिएंट्स में से एक है. दुनिया में इस नाम के इंग्रीडिएंट वाले परफ्यूम में सिंथेटिक फ्रेग्रेंस को मिक्स किया जाता है. बता दें कि ऐसा इसलिए है क्योंकि असली और नेचुरल मस्क को पाने के लिए सबसे पहले हमें नर कस्तुरी मृग यानी की हिरण को मारना होता है, जोकी बिल्कुल भी सही नहीं है.


 ये भी पढ़ें: शुतुरमुर्ग जमीन के अंदर छिपाता है अपना अंडा, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह


कैसे बनता है?


बता दें कि कस्तूरी कस्तूरी फली से प्राप्त की जाती है, जो नर कस्तूरी मृग के पेट की त्वचा के नीचे एक थैली या थैली में एक प्रीपुटियल ग्रंथि होती है. ताजा कस्तूरी अर्ध-तरल होती है, लेकिन सूखने पर दानेदार पाउडर बन जाती है. इसे आमतौर पर शुद्ध अल्कोहल में टिंचर बनाकर इत्र में इस्तेमाल के लिए तैयार किया जाता है. अब आप सोचिए कि जो दुनिया का सबसे महंगा परफ्यूम है, वो नर कस्तूरी मृग के पेट की त्वचा के नीचे एक थैली या थैली में एक प्रीपुटियल ग्रंथि से तैयार होती है. जिसके लिए नर कस्तूरी को मारा जाता है. 


ये भी पढ़ें: वाइन का रंग क्यों होता है गहरा लाल, पीते हुए कभी दिमाग में आया है ये खयाल