World Cheapest Gold: क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे सस्ता सोना कहां मिलता है? अगर आपके जेहन में दुबई का नाम आ रहा है तो आप बिल्कुल गलत हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे सस्ता सोना किस देश में मिलता है? दरअसल इस सवाल का सही जवाब है भूटान... जी हां, दुनिया का सबसे सस्ता सोना एशियाई देश भूटान में मिलता है, लेकिन क्या आप जानते हैं भूटान में सबसे सस्ता सोना मिलने की वजहें क्या हैं? बहरहाल आज हम आपको बताएंगे कि किन वजहों से भूटान में सोना सबसे सस्ता मिलता है.
भूटान में मिलता है दुनिया का सबसे सस्ता सोना?
वैसे तो भूटान में सोना सस्ता मिलने की कई वजहें हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह है- भूटान में सोना टैक्स-फ्री है. इसको सबसे बड़ी वजह माना जाता है. इसके अलावा भूटान में सोने पर कम आयात शुल्क लगता है. भूटान और भारत की करेंसी की कीमत तकरीबन समान है. हालांकि, अगर आप भूटान से सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ शर्तों का ख्याल रखना होगा. दरअसल सोना खरीदने के लिए पर्यटकों को भूटान सरकार द्वारा प्रमाणित होटल में कम से कम एक रात रुकना होता है.
ये भी पढ़ें-
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए गिनीज बुक वालों को कैसे बुला सकते हैं आप? जान लें तरीका
इसके लिए क्या-क्या नियम और शर्तें हैं?
इसके अलावा सोना खरीदने के लिए पर्यटकों को अमेरिकी डॉलर लाने होते हैं. पर्यटकों को सस्टेनेबल डेवलपमेंट फीस (SDF) का भुगतान करना होता है. वहीं, भारतीयों को प्रति व्यक्ति प्रति दिन 1,200-1,800 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. साथ ही सोना खरीदने के लिए पर्यटकों को रसीद लेनी जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान से अलग होने से पहले बांग्लादेश में इतनी थी हिंदुओं की संख्या, हैरान करने वाला है आंकड़ा
बताते चलें कि भूटान में ड्यूटी-फ्री सोना ड्यूटी-फ्री दुकानों से खरीदा जा सकता है. ये दुकानें आम तौर पर विलासिता की चीजें बेचती हैं और इनका स्वामित्व वित्त मंत्रालय के पास होता है.
ये भी पढ़ें-
अफगानिस्तान में महिलाओं से अब तक क्या-क्या अधिकार छीन चुका है तालिबान? ये रही पूरी लिस्ट