दुनियाभर में ऐसी कई खतरनाक सड़के हैं जहां एक्सीडेंट्स की संभावना बनी रहती है. भारत में भी ऐसी कई सड़कें मौजूद हैं, इन सड़कों पर संभलकर चलें तो आप आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे, लेकिन क्या आप एक ऐसी सड़क को जानते हैं जिसेडेथ रोडकहा जाने लगा है, जिसके पीछे की वजह यहां मौजूद दुनिया की सबसे खतरनाक रोड है.


ये है दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क


दरअसल हम बात कर रहे हैं बोलीविया के डेथ रोड की, जिसे दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क कहा जाता है. इसका नाम नॉर्थ युंगास रोड है, लोग इसे मौत की सड़क भी कहते हैं. दरअसल एक समय यहां हर साल एक्सिडेंट में 200-300 लोग अपनी जान गवा देते थे, ऐसे में इस सड़क का नाम ही मौत की सड़क पड़ गया था. 70 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर लैंडस्लाइड, कोहरा, और टूटते पहाड़ों का बना खतरा रहता है. बता दें सड़क 10 फीट से ज्यादा चौड़ी किसी-किसी मोड़ पर ही होती है, जबकि ज्यादातर जगहों पर ये बहुत ही पतली है.


बारिश के दिनों में हो जाती है और भी खतरनाक


अब आप सोच रहे होंगे कि भारत में तो ऐसी कई सड़कें मौजूद हैं. तो बता दें कि साल 1995 में इंटर अमेरिकन डेवलपमेंट बैंक ने इस सड़क को दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क बताया था. ये सड़क इतनी भी चौड़ी नहीं है कि एक चौड़ी गाड़ी आराम से इसपर चलकर जा सके. बारिश के दिनों में ये और भी ज्यादा फिसलन भरी हो जाया करती है. यहां जब कोई भी हादसा होता है तो गाड़ियां 2000 से 15000 फीट की ऊंचाई से सीधे खाई में जाकर गिरती हैं. इस रोड पर खराब मौसम में निकलना मौत को दावत देने से कम नहीं है.


किसने किया था इस सड़का का निर्माण


बता दें कि 1930 के दशक में पैरागुए और ब्राजील के बीच लड़ी गई चाको वॉर के दौरान बंदी बनाए गए पैरागुए के कैदियों से इस सड़का का निर्माण करवाया गया था. कैदियों ने उस दौरान पहाड़ को काटकर इस सड़क का निर्माण किया था. ये रोड घातक तो है लेकिन दो शहरों की दूरी को आसान भी बनाती है. दरअसल ये सड़क बोलीविया की राजधानी ला पाज, को कोरॉइको शहर को आपस में जोड़ती है. साल 2006 तक तक ये सड़क इन दो शहरों के बीच यात्रा का एकमात्र सहारा था, लेकिन 2009 में सरकार ने एक दूसरे रोड का निर्माण करवा दिया. साथ ही इस सड़क पर भी सरकार ने सुरक्षा के काफी इंतजाम करवा दिए हैं, यही वजह है कि अब ये दुनिया की सबसे खतरनाक रोड नहीं रह गई है. इस सड़के के आसपास घने जंगल, पहाड़ और चट्टाने मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें: बीयर भी हो जाती है एक्सपायर...अगर बिना देखे पी ली तो शरीर पर ऐसा असर होगा