आपने अपने जीवन में एक से बढ़कर एक महंगे आइटम खाए होंगे. सैंडविच भी कई प्रकार के खाए होंगे. लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे सैंडविच के बारे में जानते हैं. अब तक हमें लगता था कि दो ब्रेड के स्लाइस में कुछ चीजें डाल कर इंसान कितना महंगा उसे बेच सकता है. ज्यादा से ज्यादा कुछ सौ रुपए या उससे ऊपर गया तो हजार दो हजार रुपए. लेकिन ऐसा नहीं है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की जो सबसे महंगी सैंडविच दर्ज है उसकी कीमत कुल 17000 रुपए है. सबसे बड़ी बात कि इसे खाने के लिए आपको 2 दिन पहले आर्डर देना होगा. यानी ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अभी खाने का मन हुआ तो रेस्टोरेंट चले गए और फिर ऑर्डर करके खा लिया.
कहां मिलता है इतना महंगा सैंडविच
दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच न्यूयार्क के सेरेनडिपिटी 3 रेस्टोरेंट में मिलता है. ऑडिटी सेंट्रल न्यूज़ वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार यहां मिलने वाला सैंडविच दुनिया का सबसे ज्यादा महंगा सैंडविच है और इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है.
इतना महंगा क्यों है यह सैंडविच
अब जानिए यह सैंडविच इतना महंगा क्यों है. दरअसल, इस क्विंटएसेंशियल ग्रिल्ड चीज सेंडविच को बनाने में जिन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है वह बेहद महंगी हैं. इसी वजह से इस सैंडविच की कीमत 17000 रुपए है. इसमें दो पीस फ्रेंच पुलमैन शैमपेन ब्रेड इस्तेमाल होती है. जिसे डोम पेरिगनन शैमपेन और खाने वाले गोल्ड फ्लेक से बनाया जाता है. इसमें सफेद ट्रूफल बटर पड़ता है और इसके साथ ही इसमें कैसिओकावालो पोडोलिको चीज़ ब्रेड के स्लाइसों के बीच डाली जाती है. आपको बता दें इसे साउथ अफ्रीकन लॉब्स्टर टोमैटो बिस्क डिपिंग सॉस के साथ एक बेकैरेट क्रिस्टल प्लेट पर सर्व किया जाता है. इन सभी चीजों की कीमत बेहद ज्यादा है, इसलिए इसे दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच कहा गया है.
इस रेस्टोरेंट में और भी कई चीजें महंगी हैं
आपको बता दे इस सेरेनडिपिटी 3 रेस्टोरेंट में आपको सबसे महंगा सैंडविच ही नहीं, बल्कि सबसे महंगा डेज़र्ट, सबसे महंगा हैमबर्गर, सबसे महंगा हॉट डॉग और सबसे बड़ा वेडिंग केक भी देखने और खाने को मिलेगा. हालांकि, यहां चीजें आपको तुरंत नहीं मिलेंगी, अगर आपको दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच खाना है तो आपको दो दिन पहले इसका ऑर्डर देना होगा.
ये भी पढ़ें: जब कोई बहुत फास्ट बोलता है तो कुछ समझ क्यों नहीं आता? जानिए इसके पीछे की साइंस