अगर आपको लगता है कि इस दुनिया में सबसे ज्यादा जहरीले जीव सिर्फ सांप और बिच्छू होते हैं तो आप गलत हैं. दरअसल, उनसे भी जहरीले जहरीले जीव इस पृथ्वी पर मौजूद हैं, जिन्हें छू भर लेने से आपकी मौत हो सकती है. ऐसा ही एक जीव है आज जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं. ये जीव एक छोटा सा स्नेल है, जो आपके गार्डेन और गमले भी मिल सकता है. इससे बचने की जरूरत है, क्योंकि ये इतना जहरीला होता है कि एक बार में ही किसी भी इंसान की जान ले सकता है.
क्या नाम है इस स्नेल का?
हाउ स्टफ वर्क्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्नेल का नाम है जियोग्राफी कोन स्नेल (Conus geographus). इस जीव को दुनिया का सबसे जहरीला जीव कहा जाता है. मुख्य तौर पर इंडो-पैसिफिक चट्टानों पर रहने वाला ये घोंघा देखने में तो छोटा लगता है, लेकिन ये इतना जहरीला है कि इसने अब तक कई इंसानों की जान ले ली है. इसके जहर के असर को आप इस तरह से समझ सकते हैं कि एक बिच्छू को अपने शिकार को मारने में जितना जहर चाहिए होता है, ये घोंघा उस जहर के 10वें हिस्से से ही एक इंसान की जान ले सकता है.
अब तक कितने लोगों की गई है जान
इस रिपोर्ट के अनुसार, इस छोटे से घोंघे ने अब तक कम से कम 30 लोगों की जान ले ली है. इंडो-पैसिफिक चट्टानों पर रहने वाला ये जीव इंसानों के संपर्क में ज्यादा नहीं आते हैं. हालांकि, कई बार कपड़ों के साथ या फिर आपके सामान के साथ ये घोंघे आपके गर्डेन तक भी पहुंच जाते हैं और फिर ये आपके लिए ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. सबसे बड़ी बात की अभी तक इस जहर से बचने वाली दवा भी नहीं बनी है. यानी अगर ये घोंघा आपको काट ले तो आपकी मौत लगभग तय है. इसलिए अगर आपके आस पास इस तरह का कोई स्नेल दिखे तो उसेस तुरंत दूर हो जाएं, क्योंकि ये आपकी जान ले सकता है.
ये भी पढ़ें: यूं ही लोमड़ी सबसे चालाक जानवर नहीं कही जाती, इसकी खासियतें जानकर हैरान रह जाएंगे आप!