दुनिया की सबसे अमीर रॉयल फैमिली के पास है अकूत संपत्ति, जानिए कितना बड़ा है इनका खजाना
हम दुनिया की जिस सबसे अमीर रॉयल फैमिली की बात कर रहे हैं वो है द रॉयल फैमिली ऑफ सऊदी अरब. इस वक्त इस फैमिली के मुखिया यानी राजा हैं सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद.
![दुनिया की सबसे अमीर रॉयल फैमिली के पास है अकूत संपत्ति, जानिए कितना बड़ा है इनका खजाना The worlds richest royal family has immense wealth royal family of saudi arabia दुनिया की सबसे अमीर रॉयल फैमिली के पास है अकूत संपत्ति, जानिए कितना बड़ा है इनका खजाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/3fd0d28dad6b36673ec7031b96a5cc851690123962290617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अब तक आपने दुनिया के सबसे अमीर परिवारों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे अमीर रॉयल फैमिली के बारे में जानते हैं? ये ऐसी फैमिली है जिसके खजाने में ना जाने कितना सोना, हीरे, जवाहारात और लग्जरी गाड़ियों से लेकर एक से बढ़कर एक प्राइवेट जेट भी है. चलिए आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे अमीर रॉयल फैमिली के पास क्या क्या है और वो अपनी जिंदगी कैसे जीते हैं. इसके साथ ही आपको बताते हैं कि इनके परिवार के पास इतना पैसा आया कहां से.
कौन है ये रॉयल फैमिली?
हम दुनिया की जिस सबसे अमीर रॉयल फैमिली की बात कर रहे हैं वो है द रॉयल फैमिली ऑफ सऊदी अरब. इस वक्त इस फैमिली के मुखिया यानी राजा हैं सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद. अमीर होने के साथ साथ इस परिवार की गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर परिवारों में भी होती है. कहा जाता है कि इस शाही परिवार में लगभग 15000 लोग शामिल हैं. जबकि इनके पास लगभग 14 करोड़ डॉलर की संपत्ति है. ये संपत्ति ब्रिटिश रॉयल फैमिली से भी कई गुना ज्यादा है.
क्या क्या है इनके पास?
इनके पास दुनिया की हर लग्जरी चीज है. इन्हीं चीजों में शामिल है अल यमामाह पैलेस (Al Yamamah Palace). इस पैलेस में सऊदी अरब के किंग रहते हैं. साल 1983 में बना ये महल करीब चार मिलियन वर्ग फुट में फैला है. आपको बता दें इस पैलेस में एक हजार कमरे हैं और इसके साथ साथ एक मूवी थियेटर, कई स्विमिंग पूल और एक मस्जिद भी है. इसी के साथ इस फैमिली के पास है Leonardo Da Vinci’s Salvator Mundi की पेंटिंग जिसकी क़ीमत 450 मिलियन डॉलर है. लग्जरी गोल्डन कार और एक शानदार याच में इनकी संपत्ति में शामिल है. याच की बात करें तो Serene नाम के इस याच की कीमत चार सौ मिलियन डॉलर है. इसे खासतौर से इटली में बनाया गया था. वहीं इनके पास एक से बढ़ कर एक गोल्डन कार्स भी हैं.
ये भी पढ़ें: अब हमेशा जवान दिखेंगे आप...वैज्ञानिकों ने बना दिया है 4 दिन में बढ़ती उम्र पर ब्रेक लगाने वाला केमिकल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)