प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ब्रुनेई के लिए रवाना हो गए. वह यहां पर दो दिन के लिए विदेशी दौरे पर हैं. सोमवार को इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के सचिव जयदीप मजूमदार ने दी. ब्रुनेई रॉयल फैमिली की वजह से काफी चर्चा में रहता है. यह वह देश है, जहां के सुल्तान की गिनती दुनिया के अमीर राजाओं के बीच होती है. इनका नाम सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया है, जिनकी संपत्ति करीब 30 अरब डॉलर बताई जाती है. इनकी लाइफस्टाइल ऐसी है कि हर चीज में सोने की परत या सोना जड़ा हुआ होता है.
सुल्तान के लग्जरी चीजों में सबसे खास इनका महल है, जहां पर आपको हर कोने पर सोने से बनी हुई कोई न कोई चीज मिल जाएगी. इनके पास प्राइवेट जेट से लेकर हजारों गाड़ियों का कलेक्शन है. आइए जानते हैं कि ब्रुनेई के सुल्तान की रईसी लाइफस्टाइल और उनके महल के बारे में...
ब्रुनेई का शासक कौन?
हसनल बोलकिया ब्रुनेई के शासक हैं. यह वह सुल्तान है, जिसकी गिनती दुनिया के अमीर लोगों में होती है. यह देश साल 1984 में ब्रिटेन से आजाद हुआ था. इस बीच . सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन III 5 अक्टूबर 1967 से इस देश के राजा थे. इनके बाद अब हसनल बोलकिया करीब 59 सालों से सम्राट के पद पर काबिज हैं. ये अपने लग्जरी लाइफस्टाइल और अमीरियत की वजह से दुनियाभर में फेमस हैं. इस देश में सजा शरिया कानून के हिसाब से दी जाती है.
कितनी लग्जरी है इनकी लाइफ?
हसनल बोलकिया अपनी लग्जरी लाइफ के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. सबसे खास इनका महल जो कई एकड़ में फैला है और उसमें बहुत सी चीजें सोने की हैं. इसके अलावा उनके पास एक प्राइवेट प्लेन है, जिस पर भी सोने की परत लगी हुई है. इसके साथ ही कहा जाता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा गाड़ियों का कलेक्शन ब्रुनेई के सुल्तान का ही है. कई गाड़ियों पर सोने की परत चढ़ी हुई है.
कैसा है इनका महल?
अरब न्यूज पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, 1980 के दशक में सुल्तान हसनअली ने दुनिया का सबसे बड़ा महल बनवाया था. आज इस महल में ब्रुनेई के सुल्तान रहते हैं. इस लग्जरी महल में 1,770 कमरे और हॉल हैं. इस पैलेस में दुनिया का सबसे लग्जरी गैरेज भी है. ये महल 2 मिलियन वर्ग फीट में फैला हुआ है. इस महल के गुंबद को 22 कैरेट सोने से सजाया गया है. इस महल की कीमत 2550 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है.
इस महल में कौन-कौन रहता है?
साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस महल में 1700 से ज्यादा कमरे के साथ ही 257 वॉशरुम है और गाड़ियों के लिए 110 गैराज हैं. इस पैलेज में सुल्तान के अलावा इनका पूरा परिवार रहता है. ब्रुनेई की पूरी रॉयल फैमिली इसी पैलेज में निवास करती है.
यह भी पढ़ें: 2014 में कितनी थी बीजेपी की कुल मेंबरशिप? जानें 10 साल में कितना बदल गया आंकड़ा