मछलियों में भी होते हैं 'गे', व्हेल पर की गई रिसर्च में हुआ खुलासा
आमतौर पर इंसानों को समलैंगिक देखा गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जानवर भी समलैंगिक होते हैं. दरअसल व्हेल पर किए गए एक शोध में ये खुलासा हुआ है.
![मछलियों में भी होते हैं 'गे', व्हेल पर की गई रिसर्च में हुआ खुलासा There are gay in fish too research done on whales revealed मछलियों में भी होते हैं 'गे', व्हेल पर की गई रिसर्च में हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/a795df28e4623ebee88089af2542492b1709322633861742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपने कभी सोचा है कि जानवर भी समलैंगिक होते होंगे. यदि नहीं तो हाल ही में सामने आई रिसर्च रिपोर्ट आपको चौंका सकती है. दरअसल जर्नल मरीन मैमल साइंस में हाल ही में दो समलैंगिक व्हेल के बारे में बताया गया है. वैसे तो व्हेल के इस तरह के मूवमेंट्स कैमरे में बहुत मुश्किल से ही कैद होते हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैमरे में जो व्हेल कैद हुए, वो दोनों नर थे. साथ ही दोनों को एकसाथ संभोग करते हुए भी पाया गया है.
व्हेल ही नहीं कई पक्षियों और पशुओं में भी दर्ज की जा चुकी हैं घटनाएं
बता दें समलैंगिकता दो व्हेल में भले ही अब देखी गई हो, लेकिन इससे पहले 1500 से ज्यादा प्रजातियों में पहले भी इस तरह की घटनाएं देखी जा चुकी हैं. इन प्रजातियों में कीड़े, मकड़ियां, सांप, पक्षियों और स्तनधारी जीव शामिल थे. ये समलैंगिता नर और मादा दोनों में देखी गई है.
2019 का अध्ययन क्या कहता है?
साल 2019 में हुए एक अधययन के अनुसार, 5 अनुवांंशिक मार्कर मनुष्य में समान लिंग के लिए किए जाने वाले व्यवहार से बहुत महत्वपूर्ण रूप से जुड़े हैं. हालांकि ये बात एक विरोधाभास भी पैदा करती है. इस बात के भी बहुत सबूत मिले हैं कि समलैंगिक व्यवहार के पीछे जैविक और अनुवांशिक कारक प्रमुख हैं. इसमें पर्यावरण भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
विकासवादी जीवविज्ञानी एनडब्ल्यू बेली और एम ज़ुक ने सबसे पहले परिकल्पना की थी कि समान-लिंग यौन व्यवहार सकारात्मक सामाजिक संबंधों को स्थापित करने और बनाए रखने में योगदान देता है, यानी समलैंगिकता उनमें ज्यादा देखी जाती है जो समाज मेें रहते हैं बजाए उनके जो समाज से दूर रहते हैं. साथ ही वैज्ञानिकों ने ये भी पाया कि कई प्रजातियों में समलैंगिकता बेहद आम है और वो बढ़ते जीवन के साथ इसमें ढल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: लंबे समय तक चीन के कब्जे के चलते इस देश की आदत में शामिल हो गया माफी मांगना! हर बात पर बोलते हैं सॉरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)