'भूत' इस शब्द से इंसान के अंदर एक अलग सी सिहरन पैदा हो जाती है. खासतौर से उन इंसानों के जिन्होंने भूतों को महसूस किया है. साइंस इनके अस्तित्व को मानने से इनकार करता है, लेकिन इस दुनिया में ऐसे लाखों करोड़ों लोग हैं जो इसमें विश्वास करते हैं. सबसे बड़ी बात की भूतों में विश्वास करने वाले लोग हर समाज हर देश में हैं. जिन विदेशी लोगों को हम विज्ञान के ज्यादा करीब समझते हैं, वो भी भूतों में विश्वास करते हैं. चलिए अब आपको भूतों के अलग-अलग प्रकार के बारे में बताते हैं.


पहले जानिए पिशाच कौन होते हैं?


पिशाच का अर्थ होता है वो भूत जो इंसानों का खून पीते हैं. ये ईसाई धर्म की मान्यताओं में होते हैं. इन्हें आप वैम्पायर से भी जोड़ कर देख सकते हैं. हालांकि, हिंदू धर्म में पिशाच एक योनी है जिसमें इंसान की आत्मा तब जाती है जब वह अधूरी इच्छाओं के साथ मरा होता है.


प्रेत कौन होते हैं?


भूतों में ये सबसे खतरनाक होते हैं. प्रेत का जिक्र आपको हर इंसानी सभ्यता में मिल जाएगा. प्रेत यानी उन बुरे लोगों की आत्माएं जो अपने जीवन में सिर्फ लोगों का बुरा ही कर रहे थे. ऐसी आत्मा अगर किसी के पीछे पड़ जाए तो फिर उससे पार पाना मुश्किल हो जाता है.


चुड़ैल किन्हें कहते हैं?


चुड़ैलों की प्रथा पश्चिम से पूरी दुनिया में फैली. माना जाता है कि जो औरतें जिंदा रहते हुए काले जादू का प्रयोग करती हैं और दूसरो को कष्ट देती हैं मौत के बाद वो चुड़ैल बन जाती हैं. कहा जाता है कि चुड़ैलों के पंजे उल्टे होते हैं और ये ज्यादातर महिलाओं को ही अपना शिकार बनाती हैं.


ब्रह्मराक्षस कौन होते हैं?


ब्रह्मराक्षस वो आत्माएं होती हैं, जो जिंदा रहते हुए तंत्र विद्या या फिर ऐसी चीजों में लिप्त थीं जो इंसानी सभ्यता के खिलाफ था. कहते हैं कि अगर इस तरह के व्यक्ति का सही से क्रिया कर्म नहीं किया गया तो वो मरने के बाद ब्रह्मराक्षस बन जाते हैं. ब्रह्मराक्षस के बारे में कहा जाता है कि अगर ये किसी पर गुस्सा हो गया तो एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार को तबाह कर देता है.


ये भी पढ़ें: वेंटिलेटर के जरिए कोई मरीज कितने साल तक जी सकता है? इस व्यक्ति ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड