आम भला किसे पसंद नहीं होते. फलों के राजा आम की पैदावार गर्मियों में ज्यादा होती है. ऐसे में क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर आम की दुनिया में कितनी किस्में होती होंगी? आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ भारत में ही एक हजार से ज्यादा प्रजाति के आम पाए जाते हैं. वहीं दुनियाभर में इसकी प्रजाति कितनी होती हैं इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. इस बीच चलिए आज हम उन आमों के बारे में जानते हैं जिनकी दुनियाभर में ये खासे पसंद किए जाते हैं और उनकी कीमत इतनी है कि एक आम इंसान उन्हें खरीदने में कई बार विचार करेगा.
ये है दुनिया का सबसे मंहगा आम
मियाजाकी आम- भारत में आमों की सबसे ज्यादा किस्मों की पैदावार होती है. वहीं दुनिया के सबसे मंहगे आम की बात करें तो वो जापान का मियाजाकी आम है. इस किस्म के एक किलो आम की कीमत 3 लाख रुपये है. हालांकि इसका प्रीमियम वर्जन पश्चिम बंगाल में भी उगाया जाता है.
कोहितूर आम- कोहितूर आम अपने खास रंग और स्वाद के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि इस आम को पहली बार नवाब सिराज-उद-दौला के लिए बागवानी विशेषज्ञ हकीम अदा मोहम्मदी ने की थी. इस आम को मूल रूप से शाही परिवारों के लिए उगाया जाता था. ये आम विलुप्त हो चुके कपोलहार और एक अन्य किस्म के आम का मिश्रण है. इस आम की कीमत की बात करें तो इसका एक पीस 3000 से 12000 रुपये तक में बेचा जाता है. बता दें ये आम भारत का सबसे मंहगा आम है.
अल्फांसो आम- अल्फांसो आम को आमों का राजा कहा जाता है. पश्चिम भारत के तटीय क्षेत्रों में पाया जाने वाला अल्फांसों आम का छिलका सुनहरी नारंगी रंग का होता है. इसका गूदा एकदम रशे रहित स्वदिष्ट होता है. अल्फांसो आम की सबसे ज्यादा बिकने वाली किस्म है. वहीं जब सीजन होता है तो इसकी कीमत 1500 रुपये तक पहुंच जाती है.
सिंदरी आम- पाकिस्तान के सिंध क्षेत्र में उगाया जाने वाला सिंदरी आम अपनी मिठास और खुशबू के लिए जाना जाता है. ये आम उपर से चिकना और चमकदार दिखता है. जिसे भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में खासा पसंद किया जाता है. इस किस्म के आम की कीमत 3000 रुपये तक होती है.
नूरजहां आम- जब सबसे महंगे आमों की बात हो रही है तो नूरजहां का नाम आना स्वभाविक है. इस किस्म के आम साम्राज्य का रत्न माने जाते हैं जो अपने शाही स्वाद के लिए जाने जाते हैं. इस किस्म के कुछ आमों की लंबाई एक फुट तक होती है. ये आम अपनी विलासिता के लिए जाना जाता है. जिसकी आकार और मौसम के आधार पर कीमतें 1,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाती है.
यह भी पढ़ें: भारत में होती हैं आम की इतनी किस्में, जानें किस इलाके में पाए जाते हैं कौन से आम