इन सरकारी विभाग में टैटू को लेकर सख्त नियम, परीक्षा पास करने के बावजूद कर देते हैं बाहर
भारत समेत कई देशों के युवाओं में टैटू का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के कई सरकारी विभागों में टैटू होने पर उन्हें सरकारी नौकरी में जगह नहीं दी जाती है.
आज के वक्त दुनियाभर में टैटू का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. भारत समेत कई देशों में लोग पूरे शरीर पर टैटू बनवाना पसंद करते है. इतना ही नहीं लड़के और लड़कियों में परमानेंट टैटू बनवाने का क्रेज भी बढ़ा है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि टैटू बनवाने का नुकसान क्या-क्या होता है, क्या आप जानते हैं कि परमानेंट टैटू होने पर आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है.
टैटू का क्रेज
भारत समेत दुनियाभर के युवाओँ में टैटू का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. स्कूल से लेकर कॉलेज तक के युवा कूल और स्टाइलिश दिखने के लिए टैटू बनवाते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि उन्हें पता नहीं होता है कि भविष्य में उनके टैटू से क्या नुकसान हो सकता है. जैसे इससे कैंसर का खतरा कितना बढ़ जाता है. इसके अलावा सरकारी नौकरियों में भी जगह नहीं दी जाती है. टैटू को लेकर खासकर भारत में तो सख्त नियम बने हुए हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे हैं और टैटू बनवाने का शौक रखते हैं, तो ये आपको ये जानना बहुत जरूरी है.
टैटू होने पर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी?
भारत में ऐसी बहुत सी सरकारी नौकरियां हैं, जिसमें शरीर पर टैटू होने की अनुमति नहीं दी गई है. कई सरकारी नौकरियों में शरीर में टैटू होने की वजह से कैंडिडेट्स को सिलेक्शन के बाद भी निकाल दिया जाता है. इसमें मुख्य रूप से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, इंडियन पुलिस सर्विस, इंडियन रेवेन्यू सर्विस, इंडियन फॉरेन सर्विस, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन कोस्टगार्ड, इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और पुलिस विभाग शामिल है. बता दें कि इन विभाग में टैटू को लेकर सख्त मनाही हैं.
क्यों है टैटू पर रोक?
दरअसल टैटू से कई तरह के रोग होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसमें एचआईवी, चर्म रोग और हेपेटाइटिस A & B जैसी भयंकर बीमारी होने का खतरा रहता है. वहीं दूसरी सबसे बड़ी वजह टैटू बनवाने वाले शख्स अनुशासन में नहीं रहता है. डिफेंस के लोगों का मानना होता है कि वो शख्स काम से ज्यादा शौक को महत्व दे सकता है. वहीं खासकर सुरक्षा विभाग में तीसरी और सबसे बड़ी वजह सुरक्षा होती है. क्योंकि टैटू के जरिए सुरक्षाबल शरीर में कोई चिप वगैरह लगवा सकते हैं, आसान भाषा में सुरक्षा कारणों से उन्हें नौकरी नहीं दी जाती है. हालांकि अगर कैंडिडेट्स ट्राइबल कम्युनिटी से आता है, तो कुछ सरकारी नौकरियों में टैटू को लेकर कुछ नहीं कहा जाता है. लेकिन इसके लिए भी एक शर्त होती है कि टैटू छोटा होना चाहिए और कम्युनिटी से सम्बन्ध रखने वाला होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:ये समुद्री जीव अपने हाथों से बनाते हैं अपना खाना, इन खास जगहों पर बनाते हैं अपना घर